फिर भी

बेहंदर के भाजपा कार्यालय पर छलका कार्यकर्ताओं का दर्द, कहा कार्यकर्ताओ की नहीं सुनते अधिकारी

हरदोई- बेहंदर भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में योगी सरकार के एक साल के कार्यकाल के पूर्ण होने के उपलच्छ में आयोजित की गई जिसमे भाजपा हरदोई के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.Narendra Patel in Hardoi.नरेंद्र पटेल ने जैसे ही पार्टी की स्थिति और कार्यकर्ताओ से कार्य के विषय में मालूम किया वैसे ही कार्यकर्ताओं का दर्द छलक पड़ा. कार्यकर्ताओ ने कहा कि कोई भी अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की नहीं सुनता है वो लोग क्या मुह लेकर जनता के बीच जायेगे जब उनका ही कार्य नहीं हो रहा है और अधिकारी बिना पैसे लिए कार्य नहीं कर रहे है.

जब कार्यकर्ताओं के कार्य नही हो रहे है तो फिर आम जनता का कार्य कैसे होगा. अधिकारी कोई भी बिना पैसे के कार्य नहीं करना चाहता है. करीम नगर निवासी घुघेरा के बूथ अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद ने बताया की हो अपने पट्टे के खेत पर अवैध कब्जे को लेकर करीब एक साल से ज्यादा समय से परेशान है लेकिन आज तक हमारे खेत पर से कब्जा नही हटवाया गया है.

चंद्रिका ने बताया कि इस मामले में उपजिलाधिकारी संडीला का आदेश भी हुआ है और विधायक जी ने भी कासिमपुर पुलिस को कब्जा करने के लिए आदेशित किया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई और अब विधायक जी ने स्वंय प्रमुख सचिव से मिलकर जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत पंजीकृत कराई है और शिकायत कराये करीब एक महीने से अधिक हो गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है| उन्होंने ने कहा कि जब विधयाक की शिकायत पर इतना समय लग रहा है तो फिर आम जनता का क्या होगा.

मौके पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने भी कार्यकर्ताओ की बात नहीं सुनने की बात कही. जिलाउपाध्यक्ष ने सभी को आश्वासन दिया की विधयाक और मुख्यमंत्री संगठन मंत्री से मिलकर सभी कार्यकर्ताओ की शिकायतों का निस्तारण कराया जायेगा. बेहन्दर के साथ अन्य ब्लाको में भी कार्यक्रम आयोजित कर सरकार के दवारा के एक साल में सारे किये गए कार्यो का बिंदुवार गुणगान किया गया और गरीब किसान समर्पित सरकार बताया.

फिलहाल जिले में कार्यकर्ताओ की नहीं सुने जाने की शिकायते मिलने एक बार फिर से एक मजबूत संगठन खड़ा करना भाजपा के लिए चुनौती पेश करेगा और 2019 में पार्टी को जीत के लिए संतुलन बनाना होगा.

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version