हरदोई- बेहंदर भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में योगी सरकार के एक साल के कार्यकाल के पूर्ण होने के उपलच्छ में आयोजित की गई जिसमे भाजपा हरदोई के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
जब कार्यकर्ताओं के कार्य नही हो रहे है तो फिर आम जनता का कार्य कैसे होगा. अधिकारी कोई भी बिना पैसे के कार्य नहीं करना चाहता है. करीम नगर निवासी घुघेरा के बूथ अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद ने बताया की हो अपने पट्टे के खेत पर अवैध कब्जे को लेकर करीब एक साल से ज्यादा समय से परेशान है लेकिन आज तक हमारे खेत पर से कब्जा नही हटवाया गया है.
बेहंदर के भाजपा कार्यालय पर छलका कार्यकर्ताओं का दर्द, मुख्य अतिथि हरदोई के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पटेल से कहा जब अधिकारी कार्यकर्ताओ की नहीं फि नहीं सुनते तो आम जनता की क्या सुनेगे. #GrameenBharat #RuralIndia #PhirBhiNews #BJP #YogiSarkar pic.twitter.com/Ti6814UfFr
— फिर भी (@PhirBhiNews) March 24, 2018
चंद्रिका ने बताया कि इस मामले में उपजिलाधिकारी संडीला का आदेश भी हुआ है और विधायक जी ने भी कासिमपुर पुलिस को कब्जा करने के लिए आदेशित किया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई और अब विधायक जी ने स्वंय प्रमुख सचिव से मिलकर जनसुनवाई के माध्यम से शिकायत पंजीकृत कराई है और शिकायत कराये करीब एक महीने से अधिक हो गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है| उन्होंने ने कहा कि जब विधयाक की शिकायत पर इतना समय लग रहा है तो फिर आम जनता का क्या होगा.
मौके पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने भी कार्यकर्ताओ की बात नहीं सुनने की बात कही. जिलाउपाध्यक्ष ने सभी को आश्वासन दिया की विधयाक और मुख्यमंत्री संगठन मंत्री से मिलकर सभी कार्यकर्ताओ की शिकायतों का निस्तारण कराया जायेगा. बेहन्दर के साथ अन्य ब्लाको में भी कार्यक्रम आयोजित कर सरकार के दवारा के एक साल में सारे किये गए कार्यो का बिंदुवार गुणगान किया गया और गरीब किसान समर्पित सरकार बताया.
फिलहाल जिले में कार्यकर्ताओ की नहीं सुने जाने की शिकायते मिलने एक बार फिर से एक मजबूत संगठन खड़ा करना भाजपा के लिए चुनौती पेश करेगा और 2019 में पार्टी को जीत के लिए संतुलन बनाना होगा.
[स्रोत- लवकुश सिंह]