फिर भी

दिल्ली की खूबसूरती बढ़ाएंगी थीम पार्क

Beautiful beauty theme park of Delhi

दिल्ली के पार्क भी विश्वस्तरीय बनेंगे. इसके लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने योजना तैयार कर ली है. इसके तहत राजधानी के पांच पार्को को थीम पार्क के तौर पर विकसित करने की तैयारी है. पहले चरण में लोटस टेंपल के समीप स्थित आस्था कुंज पार्क को थीम पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही अन्य पार्क भी इस तरह से विकसित किए जाएंगे.

मेट्रो निर्माण कार्य की वजह से आस्था कुंज पार्क के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा है. यहां की हरियाली कम हुई है, लेकिन अब इसे और आकर्षक बनाया जाएगा. 100 हेक्टेयर में फैले इस पार्क का उद्घाटन वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. यह पार्क डीडीए के अधीन आने वाले सबसे बड़े पार्को में से एक है.

इसके आसपास कई धार्मिक और पर्यटन स्थल हैं, जिसमें इस्कॉन मंदिर, लोटस टेंपल, कालकाजी व शिव मंदिर आदि शामिल हैं. इसलिए इसे नया रंग-रूप देते समय यह ध्यान रखा जाएगा कि यहां आने वालों को भक्तिमय वातावरण मिले. पार्क को विकसित करने की योजना को पिछले वर्ष ही मंजूरी दे दी गई थी, अब इस योजना को आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है.

थीम पार्क का निर्माण किसी विषय विशेष को आधार बनाकर कराया जाता है. यह थीम पशु, पक्षी से लेकर पेड़-पौधों पर आधारित हो सकती है. आस्था कुंज पार्क को विकसित करने के लिए निजी संस्थाओं से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) मांगा गया है. बेहतर थीम प्रस्तुत करने वाली संस्था को आस्था कुंज पार्क को सजाने की जिम्मेदारी दी जाएगी.

डीडीए केअधिकारियों का कहना है कि राजधानी में अलग-अलग इलाकों में पांच थीम पार्क तैयार किए जाने हैं. कई पार्को में देशी-विदेशी पक्षियों का बसेरा है. थीम पार्क विकसित होने से यहां सैर करने आने वाले खुद को प्रकृति के बेहद समीप महसूस करेंगे. प्रत्येक पार्क में मनोरंजन व खेलने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

Exit mobile version