भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली जो जबरदस्त फॉर्मेट में चल रहे हैं. बीसीसीआई ने विराट कोहली को एक बार फिर से देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न देने की सिफारिश की है. बोर्ड की ओर से विराट कोहली का नाम इस साल के खेल पुरस्कार के लिए खेल मंत्रालय को भेज दिया गया है.
इतना ही नहीं बीसीसीआई ने अर्जुन अवार्ड के लिए भारत की टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के नाम की सिफारिश भी की तो वही भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को बोर्ड ने ध्यानचंद अवार्ड दिलाने के लिए भी बीसीसीआई द्वारा सिफारिश की गई है.
बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के लिए भी पुरजोर कोशिश की है क्योंकि राहुल द्रविड के नेतृत्व में ही भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुई है
गौरतलब है कि विराट कोहली का नाम इससे पहले 2016 में भी राजीव गांधी खेल रत्न के लिए भेजा गया था रियो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पीवी सिंधु और साक्षी मलिक के अलावा चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा करमाकर के साथ शूटर जीतू राय को पुरस्कार मिला था.
दो बार सिफारिश के बाद भी नहीं मिला था द्रविड़ को यह अवार्ड
यह दूसरी बार है जब बीसीसीआई ने किसी खिलाड़ी का नाम इस पुरस्कार के लिए दोबारा भेजा है क्योंकि इससे पहले राहुल द्रविड़ के नाम की सिफारिश भी दो बार बीसीसीआई द्वारा की गई थी मगर उन्हें दोनों बार ही यह अवार्ड नहीं मिल सका था
विराट कोहली के लिए भी यह राह आसान नहीं है क्योंकि देश का सबसे बड़ा सम्मान पाने की रेस में उनका मुकाबला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से होगा. इस बार वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और राजीव गांधी खेल रत्न, दोनों के लिए नामंकित किया है क्योंकि मीराबाई ने हाल ही में वेटलिफ्टिंग में बेहतर प्रदर्शन किया.
अर्जुन अवार्ड के लिए मीराबाई के अलावा संजीता चानू और आरवी राहुल के नाम की भी सिफारिश की गई है वही कोच विजय शर्मा का नाम ही द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए भेजा गया है तो देखते हैं यह अवार्ड किस किस को मिलते हैं.
वहीं राइफल एसोसिएशन ने शूटर शहजर रिजनवी, अंकुर मित्तल,पूजा घाटकर और श्रेयसी सिंह के नाम की सिफारिश अर्जुन अवॉर्ड के लिए की है.
रेसलिंग फेडरेशने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले रेसलर सुमित,विनोद कुमार, महिला रेसलर गीता फोगाट के पति और रेसलर पवन कुमार के अलावा महिला रेसलर ज्योति और रितु फोगाट के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजे हैं.