फिल्म ‘सरकार 3’ और ‘मेरी प्यारी बिंदु’ 12 तारिक यानि शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. लेकिन इन दोनों फिल्म को बाहुबली 2 की सफलता की मर झेलनी पड़ गयी है. वैसे अनुमान भी यही लगाया जा रहा था की इस समय बाहुबली 2 के सामने किसी भी फिल्म का टिक पाना थोडा मुस्किल होगा. वैसे बता दे सरकार 3 और मेरी प्यारी बिंदु दोनों फिल्मों के पहले दिन के आकड़ें हमारे बीच आ चुके है. जिनके अनुसार सरकार 3 ने 2.25 करोड़ और मेरी प्यारी बिंदु ने 1.75 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा ‘बाहुबली-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 15वें दिन 10 करोड़ की कमाई करके दोनों फिल्मों को धुल चटा दी है.
अगर बात करें बाहुबली 2 की तो आने वालों दिनों में बाहुबली ने जिस तरह लोगों के दिलों पर राज किया है वैसे ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज़ करेगी. लेकिन इन बातों के अलावा सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है की फिल्म मेरी प्यारी बिंदु ने महज 1.75 करोड़ रूपए की कमाई की है. जितनी इस फिल्म से उम्मीद लगाई जा रही थी यह कमाई उससे भी कम है. हालांकि इस फिल्म को अच्छा रेस्पोंसे मिलने की पूरी उम्मीद थी लेकिन इस फिल्म को देखने के बाद के लोगों को निराशा ही मिली.
अब बात करें सरकार 3 की इस फिल्म की तो कमाई के मामले में यह फिल्म भी काफी ठंडी रही. जी हाँ रामगोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म भी दर्शकों को अपनी तरफ खीचने में कामयब साबित नहीं हुई. फिल्म के क्रिटीक्स से कुछ खास रिव्यूज़ नहीं मिले हैं. फिल्म क्रिटीक्स के मुताबिक, ‘अमिताभ बच्चन सरकार 3 की जान हैं. लेकिन इसके अलावा फिल्म की कहानी में इतना दम दिखाई नहीं दिया जो आपको सिट से हिलने पर मजबूर कर दें.
बता दें इस समय बाहुबली का कहर अब भी जारी है. अपनी कमाई से सबकों धुल चटाने वाली यह फिल्म थमने का नाम नहीं ले रही है. हिंदी भाषा में बनी इस फिल्म में 400 करोड़ रूपए कम कर खुद को भारत सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म साबित कर दिया है. इसके अलावा पूरे विश्व में मिलाकर 1250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ख़बरों के मुताबिक यह फिल्म आने वाले दिनों में और भी कमाई कर सकती है.