फिर भी

बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लेकर कौशल केंद्र पर जागरूकता अभियान चलाया गया

लखीसराय जिले के दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या केंद्र नैंसी स्किल सेंटर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमे कई छात्र/छात्रा सामिल थे । सभी छात्रों को विडियो के मध्यम, से बेटी बचाओ बेटी पढाओ को लेकर जागरूक किया गया ।

जिसमे सम्मलित छात्र/छात्रा राजमणि कुमारी, राधा कुमारी, अनुराधा कुमारी, गोपी कुमार, काजल कुमारी, जुली कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीती कुमारी, शानू कुमार, श्रवण कुमार, पवन कुमार, वर्षा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रुपाली कुमारी एवं कुमार गौरव, अस्मिता कुमारी एवं समस्त लखीसराय नैंसी टीम समल्लित थे ।

जानकारी के अनुसार छात्र ने बताया की हम लोग जागरूकता अभियान के माध्यम से हम अपने गांव के लोगो जागरूक करते हैं । जिससे समाज में इस प्रकार की कोई दोहरी निति न हो सके ताकि आने वाले समय में लोग खुद जागरूक हो सके । आपको बता दे कि हमारे देश में यह कई वर्षो से भूर्ण हत्या अपराध चलता आ रहा है, कई लोग तो अपनी बेटियों को जन्म लेते है ही मार देते थे ।

अब दुनिया में नये नये तकनिकी सुविधाओ के आड़ में कुछ लोग अपनी बेटियों की भ्रूण हत्या भी कर देते है । जब की उन्हें पता है की भ्रूण हत्या करना गुनाह है । हमारे देश में बेटियों की भ्रूण हत्याए की जाती है । इसकी वजह से बेटियों की संख्या कम हो रही है । कुछ लोगो की मानसिकता तो बदली नही जा सकती है । लेकिन जागरूकता अभियान चलाने के बाद इन मानसिकता बाले लोगो पर इतना फर्क पड़ेगा की लोग बेटियों की भ्रूण हत्या नहीं करेगे ।

[स्रोत- राजू कुमार]

Exit mobile version