फिर भी

आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मेंटोर बन सकते है आशीष नेहरा

हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लिया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आशीष नेहरा अब आगे क्या करेंगे. परंतु आशीष नेहरा से जब भी यह सवाल पूछा जाता था तो आशीष नेहरा इसका खुलकर जवाब नहीं देते थे इस बारे में कोई भी स्पष्ट खुलासा नहीं करते थे कि आगे वह क्या करने वाले हैं परंतु अब खबर आ रहीं आईपीएल 2018 में वह रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के मेंटोर के तौर पर काम कर सकते हैं.Aashish Nehra.आईपीएल 2018 में कोहली की कप्तानी में करेंगे काम

जैसा कि पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है आशीष नेहरा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की किसी भी मौके पर तारीफ करने से नहीं चूकते हैं पिछले कई इंटरव्यू में उन्होंने कहा, विराट कोहली की कप्तानी में जो भारतीय क्रिकेट टीम प्रदर्शन कर रहे हैं उससे काफी खुश हैं और उन्हें लगता है भारतीय क्रिकेट टीम का फ्यूचर सही हाथों में है. अब आशीष नेहरा विराट कोहली की कप्तानी में आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम के मेंटोर के तौर पर काम कर सकते हैं.

इससे पहले 2017 के आईपीएल में आशीष नेहरा डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे, जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सारे प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की तो साथ ही साथ उन्होंने आईपीएल में भी ना खेलने का फैसला किया उन्होंने कहा था कि वह आईपीएल 2018 में किसी भी टीम का एक गेंदबाज के तौर पर हिस्सा नहीं होंगे.

आशीष नेहरा इंडियन प्रीमियर लीग में हैदराबाद के अलावा तीन और टीमों को अपनी सेवा दे चुके हैं जिसमें सबसे पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेले थे उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी की सेवा प्रदान की थी. अब आईपीएल 2018 में बेंगलुरु टीम के साथ एक नई भूमिका में देखने को मिलेंगे.

Exit mobile version