खुद आशीष नेहरा ने टीम इंडिया में वापसी का खोला राज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद 7 अक्टूबर से 3 टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है जिसके लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की वापसी हुई है. आशीष नेहरा इस समय भारतीय टीम में सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी है उनकी उम्र 37 वर्ष हो चुकी है टीम में वापसी होने के बाद आशीष नेहरा ने खुद बताया अपनी वापसी का राज.Aashish Nehra

IPL 2017 के प्रदर्शन की वजह से मिली टीम में जगह

आशीष नेहरा ने बताया कि उन्हें भारतीय T20 क्रिकेट टीम में जगह इसलिए दी गई है. साल 2017 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था उसी प्रदर्शन को दिमाग में रखते हुए चयनकर्ताओं ने मुझे टीम में जगह दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें 2017 के IPL में आशीष नेहरा ने 6 मैच खेलते हुए 9 विकेट चटकाए थे.

[ये भी पढ़ें: सहवाग ने बताया… तो इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी मैदान में टीम इंडिया से नहीं लड़ रहे है]

नेहरा ने कहा वापसी का उठाऊंगा पूरा फायदा

नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी के बाद कहा कि वह इस मौके का फायदा जरुर उठाएंगे और अपनी टीम को अच्छा प्रदर्शन करके जिताएंगे. नेहरा ने कहा मैं टीम में वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रहा था और रोजाना अपनी फिटनेस के लिए मैदान में पसीना बहाया करता था. उसी मेहनत का फल मुझे मिला है और मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और अपनी टीम को जीत दिलाऊंगा.

[ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर जल्दी एक बार फिर मैदान पर चौके छक्के लगाते नजर आएंगे]

अगर नेहरा के भारतीय टीम में आखिरी टी-20 मैच की बात की जाए तो उन्होंने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था उसके बाद नेहरा टीम से बाहर हो गए थे. एक बार फिर से उन्हें टीम में जगह दी गई है चयनकर्ताओं ने उनके ऊपर विश्वास जताया है नेहरा ने अपने T20 क्रिकेट में अब तक 26 मैच खेले हैं जिनमें 34 विकेट चटकाए और नेहरा का बेस्ट 19 रन देकर 3 विकेट रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.