फिर भी

आशा पारेख ने कहा, ‘नासिर हुसैन इकलौते शख्स, जिनसे मैंने प्यार किया’

Asha Parekh

आशा पारेख अपने जमाने की बेहद टैलेंटेड और खुबसूरत एक्ट्रेस है. अपने ज़माने की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा की, ‘नासिर हुसैन इकलौते ऐसे शख्स थे, जिनसे मैंने प्यार किया था.’ बात करें नासिर हुसैन और आशा पारेख कि तो दोनों का रिश्ता जगजाहिर है. इसके अलावा आशा पारेख की बायोग्राफी ‘द हिट गर्ल’ हाल ही में लांच हुई है. इस बायोग्राफी में आशा ने अपनी असल जिंदगी की कई बातों साझा की है.

आशा पारेख का कहना है कि, ‘मेरे जीवन में जो लोग मायने रखते हैं, अगर उनका जिक्र मैं अपनी आत्मकथा में ना करूं तो फिर इसे लिखने का कोई फायदा ही नहीं है.’ इसके आशा और नासिर हुसैन ने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया है, दोनों ने ‘तीसरी मंजिल’ और ‘कारवां’ जैसी करीबन सात फिल्मे में एक साथ अपना अभिनय दिखा चुके है. आशा अपनी जिंदगी के नाजुक पहलू को बखूबी संभालने का क्रडिट वो अपनी ऑटोबायोग्राफी के सह-लेखक खालिद मोहम्मद को देती हैं. नासिर और आशा के रिश्ते की ख़बरें कभी किसी ने नहीं छुपी है इसके अलावा ने अपने कई राज इस बायोग्राफी के द्वारा शेयर किये है.

यह बात हर कोई जनता है की आशा ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्मकार विमल रॉय की 1954 में आई फिल्म ‘बाप बेटी’ से की थी हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गयी थी. इसके बाद उन्होंने करीब 4 साल के बाद खुद को साबित करने के लिए फिल्म ‘घूंज उठी शहनाई’ के लिए चुना गया था लेकिन बाद में उन्हें इस फिल्म से रिजेक्टेड करने के बाद उन्होंने फिल्म ‘दिल देके देखो’ में लीड रोल में नजर आई. इसके बाद उन्होंने कई हिट फ़िल्में भी की. इस महीने की शुरुआत में आशा पारेख की बायोग्राफी लॉन्च की गई, लॉन्च के मौके पर सलमान खान, सलीम खान, धर्मेंद्र, जितेंद्र, वहीदा रहमान, जैकी श्रॉफ, हेलेन, अर्पिता खान शर्मा और इमरान खान जैसे कई सितारे शामिल हुए थे.

Exit mobile version