भारतीय सेना की सूझबूझ और सतर्कता से कश्मीर के हंदवाड़ा और बारामूला में सेना ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में कामयाब रहे हैं. इस मुठभेड़ में एक स्थानीय महिला की मौत हो गई. इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार अभी और भी आतंकी इन इलाकों में छुपे होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं जिनके लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.
J&K: 3 terrorists gunned down & one civilian also lost her life during encounter that started late last night in Handwara's Unisoo. Search ops still underway. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/JQ3eaWpASH
— ANI (@ANI) December 11, 2017
अभी सर्च ऑपरेशन को बंद नहीं किया गया है क्योंकि इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार अभी और भी आतंकी इस इलाके में छुपे होने की आशंका है. राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) एस पी वैद्य ने बताया कि मारे गए सभी आतंकी पाकिस्तानी थे और इनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था और तीनों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए गए.
In Unisoo, Handwara all the three terrorists apparently Pakistanis have been neutralized by Joint team of J&K Police, RR & CRPF. It has been raining whole night & boys were out there in the cold, tweets J&K DGP SP Vaid (File Pic) pic.twitter.com/u4BXdQuY6Q
— ANI (@ANI) December 11, 2017
उधर कश्मीर के ही बारामूला के हिस्सों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आधी रात को मुठभेड़ शुरू हो गई. जवानों ने अपनी सूझबूझ से कार्यवाही करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया तथा सेना एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में भी कामयाब रही यहां भी इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार अभी और आतंकी छुपे होने के कारण सर्च अभियान को जारी रखा गया है.
J&K: Encounter started b/w terrorists and security forces in Baramulla’s Bomai, late last night. 2 terrorists gunned down, 1 captured in injured state. Firing has stopped, search ops are still underway.
— ANI (@ANI) December 11, 2017
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में 210 आतंकियों को मार गिराया है हालांकि इन मुठभेड़ के बाद सोपोर, बारामूला, हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया.