फिर भी

क्या आप भी झड़ते बालों के कारण सबसे दूर हो रहे हैं, तो मेथी करेगी कमाल

आजकल बदलते मौसम, बढ़ते प्रदूषण और अधिक तनाव के कारण बाल झड़ने की समस्या केवल महिलाओं की ही नहीं हैं, बल्कि बाल झड़ने की समस्या लडकियों से ज्यादा लड़कों की हैं. झड़ते बालों की वजह से लड़कों को भी कितनी परेशानियों को झेलना पड़ता हैं, झड़ते बालों की समस्या और भी बढ़ जाती है अगर आप स्मार्ट, हैंडसम बॉय हैं. इन झड़ते बालों की वजह से लड़कियां आप से दूर -दूर रहती हैं, आपसे दोस्ती नहीं करती हैं, आपका रिश्ता नहीं हो पाता क्योकि आपके सिर पर बाकि मर्दों जैसे बाल नहीं हैं, तब ये पल आपके लिए असहनीय हो जाता हैं. Hair fallअगर आपके साथ भी ऐसी परेशानी है तो आपके पड़ोस में रहने वाली लड़की आपसे दोस्ती करने में कतराती हैं तो ये खबर न सिर्फ आपकी इस परेशानी का हल हैं बल्कि आपको उन पलों को जीने का मौका देगी जिनसे आप अब तक दूर थे. तो तैयार हो जाइये क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे लेकर आएं हैं जो आपके बालो को काला और घना बनाकर आप में नया आत्मविश्वाश भर देगा, जो आपके लिए किसी जादू से कम नहीं होगा.

[ये भी पढ़ें: पाना चाहती हैं बोल्ड लुक तो अपनाएं कुछ खास टिप्स]

मेथी हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है, मेथी प्रोटीन का बहुत बड़ा स्रोत हैं जो हमारे जंगेपन को जड़ से खत्म कर देता हैं और हमारे सिर पर पहले की तरह काले, घने बालों को उगने में मदद करता हैं. साथ ही साथ मेथी में पोटेशियम होने की वजह से हमारे बाल भी समय से पहले सफ़ेद नहीं होते हैं मेथी से डेंड्रफ भी दूर हो जाता हैं जिससे हमारे बाल हमेशा काले बने रहते हैं.

यदि आपके बाल भी सामान्य से ज्यादा झड़ रहे हैं तो आज ही आप मेथी के इस पेस्ट का इस्तेमाल करें.

इसके लिए आप मेथी ताज़े पत्तियों को नारियल दूध में मिक्स कर पीस लें, इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में लगाएं, 2-3 घंटे सूखने के बाद अपने बालों को अच्छे से धो कर सूखा लें, इस मिश्रण का इस्तेमाल आप महीने में 2 बार कर सकते हैं, नेचुरल इंग्रीडिएंट होने के कारण मेथी से कोई साइडएफेक्ट नहीं होता हैं. इसके इस्तेमाल के बाद आपके बाल झड़ने बिल्कुल कम हो जायंगे.

यदि आपको “क्या आप भी झड़ते बालों के कारण सबसे दूर हो रहे हैं, तो मेथी करेगी कमाल” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व इससे सम्बंधित सुझाव हमे जरूर दें .

Exit mobile version