फिर भी

नाभि में ये चीजें लगाना, मर्दों के लिए है बहुत फायदेमंद

नाभि हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है जो हमारे शरीर के सभी अंगो से जुड़ा रहता है नाभि से सम्बंधित बहुत सी ऐसी बीमारियां होती है जो हमारे पेट/त्वचा के विकारों से सम्बंधित हैं पेट दर्द होने पर बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं जो नाभि पर लगाने से मर्दों को पेट दर्द तथा त्वचा के विकारो को ठीक करने में मदद करती है.Men Navel[Image Source: Stack]

कुछ लोगों को ही पता होगा कि आखिर नाभि पर किन चीज़ों को लगाना चाहिए जिससे मर्दों को बहुत से बिमारियों में आराम मिलता है, आपको इन चीज़ों की जानकारी जरूर होना चाहिए, आइये आज हम आपको कुछ ऐसे ही चीज़ों के बारें में बतातें है जिनको नाभि पर लगाने से मर्दों को बहुत से फायदा दिलाती है.

मक्खन: हम सब जानते है कि मर्दों की त्वचा सख्त व् लड़कियों के मुकाबले ज्यादा रूखी होती है इसलिए हर मर्द चाहता है कि उसकी त्वचा लड़कियों जैसे मुलायम हो, अगर आप भी लड़कियों जैसी कोमल त्वचा चाहते हो तो अपने नाभि पर रोजाना रात को सोने से पहले मक्खन लगाकर सोएं, ऐसा करने से आपकी त्वचा भी कुछ ही दिनों में लड़कियों जैसी कोमल व् मुलायम हो जाएगी.

घी: अगर आपके होठों का रंग फीका पड़ गया है आपका स्किन टोन डाउन हो गया है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है आप इसको फिर से वापस पाने वाले हैं बिना किसी मेहनत. हम सब जानते है कि घी बहुत ही गुणकारी होता है अगर आप रोजाना घी की कुछ बूंदों को अपने नाभि पर लगा कर रात में सोते है तो आपके होठों तथा चेहरे का कलर फिर से गुलाबी हो जायेगा.

नीम का तेल: मर्दों को भी मुँहासे की समस्या आम बात है मगर उनके मुँहासे लड़कियों से ज्यादा दर्दनाक व धब्बेदार होते है. अगर आप भी मुहासों से परेशान है तो रोजाना नीम के तेल को अपनी नाभि पर रखें, नीम को पुराणों में गुणकारी कहा गया है जो हमारी त्वचा को बेदाग़ बनाने में बेहद फयदेमंद साबित हुआ है, आपके स्किन से धब्बे व मुहासें भी चुटकियों में ग़ायब हो जायेंगे.

ब्रांडी: अक्सर हम ब्रांडी का इस्तेमाल पीने के लिए करते है पर क्या आप जानते है अगर आप ब्रांडी की कुछ बूंद को अपनी नाभि में डालते है तो आपके त्वचा की रंगत बढ़ जाती है और त्वचा पहले ज्यादा ग्लो करने लगती है.

यदि आपको “नाभि में ये चीज़ें लगाना मर्दों के लिए हैं बहुत फायदेमंद” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें

Exit mobile version