फिर भी

अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम पर हुई धन वर्षा, BCCI ने किया 50 लाख रुपए देने का ऐलान

जैसे ही भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 जीता ठीक वैसे ही BCCI ने पूरी टीम के लिए तिजोरी खोल दी और टीम के सभी खिलाड़ियों, हेड कोच और स्टाफ के लिए बड़ी इनामी रकम देने का ऐलान किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया है.

हेड कोच राहुल द्रविड को 50 लाख रुपए का इनाम

गुरु राहुल द्रविड की देख रेख में अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप 2018 में अजय रहते हुए खिताब अपने नाम किया. बीसीसीआई ने भारतीय टीम की इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कोच राहुल द्रविड को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया.

टीम के खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए देने का ऐलान

जैसे ही भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीता तो उसके बाद बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करके इनाम की घोषणा की, टीम के सभी खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपए देने का ऐलान किया है, जबकि टीम के सपोर्ट स्टाफ के सभी सदस्यों के लिए 20-20 लाख रुपए दिए जाएंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में शानदार शतक लगाने वाले मनजोत कालरा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक लगाकर उन्मुक्त चंद की बराबरी की और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए ऐसा कारनामा करने वाले, मैन ऑफ द सीरीज बने शुभमन गिल ने कहा, मुझे अपनी टीम पर गर्व है और हम खुश किस्मत हैं कि हमारे पास राहुल द्रविड जैसा कोच है मुझे राहुल द्रविड हमेशा कहते हैं कि अपना स्वाभाविक खेल खेलो और मुझे इस बात से बहुत प्रेरणा मिलती है.

Exit mobile version