फिर भी

तिरंगा फहराते हुए अन्ना हजारे ने शुरू किया आंदोलन, कहा मांगे पूरी होने तक नहीं हटूंगा

ऐतिहासिक भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के तकरीबन 7 साल बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केंद्र में लोकपाल नियुक्त करने की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. आज से 7 साल पहले 2011 में भी अन्ना हजारे रामलीला मैदान में ही भूख हड़ताल पर बैठे थे.Anna Hazareआपकी जानकारी के लिए बता दें कि अन्ना हजारे ने अनशन शुरू करने से पहले राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद वह शहीद पार्क भी गए और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अन्ना हजारे ने तिरंगा फहराकर अनशन की शुरुआत की उम्मीद की जा रही है कि इस बार हमले का निशाना मोदी सरकार होगी. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एवं कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त एन संतोष हेगड़े आंदोलन में शामिल होने रामलीला मैदान पहुंचे।

अन्ना हजारे ने तिरंगा फहराकर अनशन पर बैठते हुए कहा कि वे इस बार अपनी मांगे पूरी करवाए बिना नहीं हटेंगे. अन्ना हजारे के समर्थक दिल्ली कुछ ना कर सके इसलिए प्रशासन ने ट्रेनों को रद्द कर दिया है अन्ना हजारे ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात कहते हुए कहा कि सरकार क्या चाहती है कि किसान हिंसा पर उतर जाएं.

इतना ही नहीं अन्ना हजारे ने यह भी कहा है कि मैंने इस धरने से पहले कई बार प्रशासन को ख़त लिखे मगर प्रशासन की ओर से मुझे कोई जवाब नहीं मिला. बता दें कि वर्ष 2011 में भ्रष्टाचार की जांच के लिए लोकपाल के गठन की मांग को लेकर अन्ना इसी मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे थे।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को अरूणा आसफ अली रोड, दिल्ली गेट, दरियागंज, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट, पहाड़गंज, आईटीओ, राजघाट, मिंटो रोड, विवेकानंद मार्ग और जेएलएन मार्ग से बच कर निकलने की सलाह दी है.

Exit mobile version