ऐतिहासिक भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के तकरीबन 7 साल बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केंद्र में लोकपाल नियुक्त करने की मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. आज से 7 साल पहले 2011 में भी अन्ना हजारे रामलीला मैदान में ही भूख हड़ताल पर बैठे थे.
अन्ना हजारे ने तिरंगा फहराकर अनशन पर बैठते हुए कहा कि वे इस बार अपनी मांगे पूरी करवाए बिना नहीं हटेंगे. अन्ना हजारे के समर्थक दिल्ली कुछ ना कर सके इसलिए प्रशासन ने ट्रेनों को रद्द कर दिया है अन्ना हजारे ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात कहते हुए कहा कि सरकार क्या चाहती है कि किसान हिंसा पर उतर जाएं.
इतना ही नहीं अन्ना हजारे ने यह भी कहा है कि मैंने इस धरने से पहले कई बार प्रशासन को ख़त लिखे मगर प्रशासन की ओर से मुझे कोई जवाब नहीं मिला. बता दें कि वर्ष 2011 में भ्रष्टाचार की जांच के लिए लोकपाल के गठन की मांग को लेकर अन्ना इसी मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे थे।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को अरूणा आसफ अली रोड, दिल्ली गेट, दरियागंज, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, अजमेरी गेट, पहाड़गंज, आईटीओ, राजघाट, मिंटो रोड, विवेकानंद मार्ग और जेएलएन मार्ग से बच कर निकलने की सलाह दी है.