फिर भी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों में दिखा उत्साह का माहोल

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के अंतर्गत चलने वाले नैंसी स्किल ट्रेनिंग (रोजगार) संस्थान में आज के दिन बुधवार को आजीविका के प्रागण में जिला परियोजना पदाधिकारी (DPM), अनीता कुमारी, (स्टेट हेड), प्रणय रंजन कुमार, (सेन्टर इंचार्ज) अंशु कुमार की देख रेख में झंडोतोलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमे संस्थान के सभी कर्मचारी एवं छात्र/छात्राओ ने पूर्ण सहयोग किया । जिसमे छात्र/छात्रा चमचम कुमारी, अनुराधा कुमारी, राजमनी कुमारी, सन्नी कुमार, श्रवण कुमार, जुली कुमारी, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, अंकु कुमारी, खुशबू कुमारी, मो. मुरुल्लुदीन, सानु कुमार संजीव कुमार लाल मोहन कुमार सूरज कुमार संतोष कुमार दिलीप कुमार शिवम् कुमार पृथ्वी कुमार रौशन कुमार, सुरभि, कुमारी, सम्मलित छात्रो ने भाग लिया । भारत में हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाता है ।

15 अगस्त पुरे देश में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है । स्वतंत्रता दिवस पर हर साल भारत के प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराते है । जब 1947 को अंग्रेजों ने देश के शासन की कमान को भारतीयों को सौंप कर  देश को स्वतंत्रता घोषित किया था । तब भारत की आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख ही क्यों चुनी गई थी ।

जनकारी के अनुसार बता दे की, ब्रिटिश संसद ने लॉर्ड माउंटबेटन को 30 जून 1948 तक भारत की सत्‍ता भारतीय लोगों को ट्रांसफर करने का अधिकार दिया था । लॉर्ड माउंटबेटन को साल 1947 में भारत के आखिरी वायसराय के तौर पर नियुक्त किया गया था । माउंटबेटन ने ही भारत की आजादी के लिए 15 अगस्त की तारीख चुनी थी ।

[स्रोत- राजू कुमार]

Exit mobile version