बॉलीवुड के महानायक कहे और माने जाने वाले अमिताभ बच्चन का आज 75 वां जन्मदिन है. जिस प्रकार उन्होंने फिल्मों में अभिनय किया है अपने आप को उस अभिनय में घोल देने के साथ साथ समय-समय पर जिस प्रकार अपने आपको अपडेट रख, हर अभिनय को एक जिंदा रूप दिया है उसकी दुनिया आजतक दीवानी है. ना केवल उनका अभिनय बल्कि उनकी जबरदस्त आवाज भी उनके व्यक्तित्व में चार चांद लगाती है.
उससे पहले उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में ऑडिशन दिया जिसके बाद उन्हें खारिज कर दिया गया था इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन ने शराब बनाने वाली एक कंपनी में भी काम किया. अपने करियर के लिए संघर्ष करते हुए उन्होंने दिन रात एक कर दी. तब कहीं जाकर उनको बॉलीवुड में मौका मिला.
जंजीर फिल्म के बाद उनकी किस्मत बदलनी शुरू हुई, यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आयी जबकि उससे पहले उनकी 12 फिल्में फ्लॉप रह चुकी थी यह फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी और इसी साल अमिताभ बच्चन ने जया से शादी की थी.
जय और वीरु की जोड़ी के लिए मशहूर फिल्म शोले देश के लिए सबसे बड़ी हिट फिल्म रही इस फिल्म की सराहना आज तक की जाती है. जिंदगी के उतार चढ़ाव में अमिताभ बच्चन के जीवन में भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं कभी फिल्म के दौरान चोट तो कभी फिल्म का फ्लॉप होना मगर उन्होंने हार नहीं मानी.
समय के साथ-साथ वह अपने आप को बदलते रहे जिस कारण दुनिया उन्हें बहुत पसंद करती है. उनके जानदार अभिनय से खुश हो सरकार ने उन्हें पद्म श्री(1984), पद्म भूषण(2001) और पद्म विभूषण(2015) अवार्ड से सम्मानित किया.