फिर भी

Ambuja cement को हुआ 338 करोड़ का मुनाफा किया ₹2 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

अंबुजा सीमेंट कंपनी को 338 करोड़ का मुनाफा हो जाने से कंपनी में खुशी की लहर दौड़ गई है साल 2017 की चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का स्टैंडअलोन मुनाफा 88.8% बढ़ा है. Ambuja Cementअगर बात करें साल 2016 की तो अंबुजा सीमेंट कंपनी को मात 179 करोड रुपए का मुनाफा हुआ था. इस मुनाफे के चलते कंपनी ने ₹2 प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी कर दिया है. हालाँकि खबरें सामने आ रही हैं कि एसीसी और अंबुजा सीमेंट अब मिलकर काम करेगा मगर इस बात की अभी पूर्ण रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है.

22% बढ़ी आय

अगर बात करें मुझे सीमेंट की आएगी तो अंबुजा सीमेंट किया है 21.9 प्रतिशत बढ़कर 2712.6 करोड़ रुपए पहुंच गई है. बात करें 2016 की चौथी तिमाही की तो अंबुजा सीमेंट की आय 2224.5 करोड रुपए रही थी. इसी के चलते चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का टेक्स्ट खर्च 26.2 करोड रुपए से बढ़कर 85.2 करोड रुपए रहा है.

19.9 प्रतिशत बड़ा मार्जिन

Ambuja cement दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करने में लगा है इसी के चलते साल-दर-साल चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट एबिटडा 334.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 540.6 करोड़ रुपए रहा है. सालाना आधार पर चौथी तिमाही में अंबुजा सीमेंट का स्टैंडअलोन एबिटडा मार्जिन 15.1 फीसदी से बढ़कर 19.9 फीसदी रहा है.

Exit mobile version