फिर भी

#अमरनाथयात्रा: भोलेनाथ भक्तो की परीक्षा ले रहे है बस के खाई में गिरने से 16 यात्रियों की मौत

इस साल शुरू से ही अमरनाथ यात्रा पर संकट के बादल मंडरा रहे है अब तक कई यात्री अपनी जान से हाथ धो चुके है, जी हाँ भगवान भोले नाथ अपने भक्तो की जमकर परीक्षा ले रहे है 10 जुलाई को पहले एक बस पर आतंकी हमले हुआ था जिसमे 7 लोगो की जाने गयी थी जबकि अन्य कई बुरी तरह से घायल हुए थे सिर्फ 6 दिनों के बाद अब एक बस के खाई में गिरने से 16 यात्रियों की मौत हो गयी है जबकि 27 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए.

16 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों से भरी बस के अचानक खाई में गिरने से ये हादसा हुआ ये घटना इतनी भीषण हुयी की मौके पर ही 16 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गयी और 27 गंभीर रूप से घायल हो गए, ये घटना जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल-नाचिनाला के पास की है, मरने वाले श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, असम, हरियाणा  और मध्य प्रदेश से हैं मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल है.

[ये भी पढ़ें : J&K त्राल सतूरा मुठभेड़: अभी-अभी सेना ने तीसरा आतंकवादी किया ढेर]

सेना और वहाँ के आस-पास के लोगो ने मिलकर घटना स्थल पर पहुंचे और लोगो की मदद की घायलों को हवाई मार्ग से अस्पताल में भर्ती कराया गया, सूत्रों से खबर मिली है तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस का संतुलन बिगड़ने से फिसलकर खाई में जा गिरी.

PM मोदी ने मरने वालो को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया

इस बस दुर्घटना में 16 लोगो की मौत हुई व 27 अन्य घायल हुए है भारत के प्रधानमंत्री ने मरने वालो को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है साथ ही साथ, इस हादसे को बेहद दुखद घटना बताकर गहरा दुःख प्रगट किया है जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है.

Exit mobile version