कासगंज हिंसा में हुई चंदन की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी का नाम सलीम जावेद है जिसके पिता का नाम बरकत उल्ला है को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के हत्यारे शूटर वसीम सहित अन्य दर्जनभर आरोपियों पर रासुका की कार्यवाही की जाएगी. हालांकि मुख्य आरोपी सलीम की गिरफ्तारी अभी हो पाई है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस को वसीम के घर की छानबीन के दौरान एक एल्बम मिली जिसमें उसके फोटो थे और सलीम को तलाशने में उन्हीं से काफी मदद मिल पाई.
#KasganjViolence: Salim, the main accused in the case of one person's death, has been arrested from Kasganj. #UttarPradesh pic.twitter.com/U00gUO5EYT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 31, 2018
मिली जानकारी के अनुसार सलीम समाजवादी पार्टी के शासनकाल में लोगों को परेशान भी किया करता था और सांप्रदायिक गतिविधियों में ज्यादा दखल भी दिया करता था. इतना ही नहीं सलीम के स्थानीय समाजवादी पार्टी नेताओं के साथ काफी अच्छे संबंध है और नेताओं का संरक्षण भी प्राप्त है जिसके चलते सलीम सांप्रदायिक घटनाओं को हवा देता रहता था.
पुलिस की छानबीन के दौरान सलीम के घर से पुलिस को विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ एक बंदूक भी प्राप्त हुई इतना ही नहीं पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर की कुर्की भी करनी पड़ी. संपर्क सूत्रों से तलाशने पर सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है और जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.