बाबा राम रहीम को कोर्ट ने दोषी ठहराने के मामले में बिजनौर भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. खुफिया विभाग सतर्क हो गया है.
पंचकूला सीबीआई कोर्ट की ओर से एक मामले में बाबा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंजाब व हरियाणा में भड़की हसा के बाद वेस्ट यूपी में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. डीजीपी व एडीजी कानून व्यवस्था ने सभी पुलिस कप्तानों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.
वहीं गतिविधियों पर भी नजर रखने को कहा है. बिजनौर में भी पुलिस ने सतर्क कर दिया गया है. सभी थानेदारों को गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने देर शाम गश्त बढ़ा दी है और बाबा के समर्थकों पर नजर रखी जा रही है.
[ये भी पढ़ें : गुरमीत राम रहीम सिंह की गिरफ़्तारी के बाद भड़की हिंसा, दिल्ली और यूपी भी हिंसा की चपेट में अब तक 31 की मौत]
खुफिया विभाग भी पूरे प्रकरण पर नजर रख रहा है. जिले में अधिक समर्थक नहीं होने के चलते पुलिस को राहत है. एसपी अतुल शर्मा का कहना है कि सतर्कता बरती जा रही है. फिलहाल जिले में पूरी तरह शांति है.