फिर भी

अक्षय कुमार की नयी फिल्म ‘मुग़ल’ का पोस्टर हुआ रिलीज़, गुलशन कुमार के किरदार में दिखेंगे अक्षय कुमार

Akshay Kumar's new movie Mogul poster release Akshay Kumar will be seen in Gulshan Kumar's character

अक्षय कुमार इस समय सबसे ज्यादा फिल्मे करने वाले एक्टिव कलाकरों में से एक है, साल में कम से कम 3 से 4 फिल्मे करने वाले अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म मुग़ल का पोस्टर भी रिलीज़ कर ही दिया है. इस साल उनकी चार फिल्मे आ रही है इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद अपने फैन्स को शेयर की थी. उनके फैन्स को जानकर खुशी होगी की अक्षय कुमार जल्द ही टी-सीरीज के स्वर्गीय मालिक गुलशन कुमार का किरदार बड़े पर्दे पर निभाते नजर आएँगे. यह फिल्म अगले साल यानि 2018 में रिलीज़ की जायेगी, यह फिल्म गुलशन कुमार की ज़िन्दगी पर आधारित होगी.

आपको बता दें कि भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी के मालिक स्वर्गीय गुलशन कुमार थे. जी हाँ टी-सीरीज जैसी बड़ी म्यूजिक कम्पनी को भारत में इन्होने ही खड़ा किया था। एक समय ऐसा था जहा हर कोई गुलशन कुमार के ही गाने सुनने को बेताब रहता था, गुलशन कुमार ने अपने जीवन में ज्यादातर भक्ति गाने बनाने के साथ उनको गाया भी था, आज भी उनके गाने सुनने को मिलते है. लेकिन अब उनकी ज़िन्दगी पर आधारित आने वाली फिल्म ‘मुग़ल’ में अक्षय कुमार गुलशन कुमार का किरदार निभाते दिखेंगे.

इस फिल्म के बारे में अक्षय का कहना है कि ‘मैं अपने आप को बहुत खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे गुलशन कुमार जी को नजदीकी से जानने का मौका मिला. वो मेरी पहली फिल्म ‘सौगंध’ में भी मेरे साथ थे, मेरा और उनका साथ वही से शुरु हुआ था. मुझमें और उनमें कई समानताएं हैं और हम दोनों एक जैसे ही बैकग्राउंड से आते हैं. मैं काफी उत्साहित हूं कि मैं उनकी भूमिका निभाने को बड़े पर्दे पर निभाने जा रहा हूं.,

यह फिल्म ‘मुग़ल’ सुभाष कपूर के द्वारा डायरेक्ट की जाएगी. इससे पहले हाल ही में आई अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी-2’ में भी दोनों एक साथ काम कर चुके है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस भी किया हैं.

Exit mobile version