फिर भी

सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को अक्षय कुमार ने दिए 9-9 लाख रुपये

Akshay Kumar donates 9 lakhs to Sukma martyr soldiers families

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार हमेशा कुछ न कुछ ऐसा कर ही देते है. जिससे उनकी इमेज में चार चाँद लग जाते है. हमेशा से उन्होंने जवानों के हक़ को लेकर कुछ कुछ कहा ही है. हाल ही में सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को अक्षय कुमार ने 1.08 करोड़ की रकम दान करके उनकी मदद करने की कोशिश की है.

आपको बता दें की 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे. अक्षय कुमार ने जैसलमेर नॉर्थ सेक्टर के डीआईजी, अमित लोधा से संपर्क किया. अक्षय ने डीआईजी से नक्सली हमले में शहीद हुए 12 जवानों की जानकारी मांगी थी तभी उन्होंने यह फैसला लिया की वो उन जवानों की आर्थिक मदद करेंगे. अक्षय ने हमले में शहीद हुए हर जवान के परिजनों को 9 लाख रुपये डोनेट किए हैं.

अक्षय कुमार की दरियादिली और जवानों के प्रति लगाव को देख कर डीआईजी लोधा काफी खुश हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार अमित लोधा ने कहा अक्षय मेरे साथ संपर्क में थे और इस घटना की पूरा जानकारी मुझसे लेते रहते थे. जब सुकमा में हुए इस हमले की जानकारी मैने उन्हें दी तो उन्होंने कहा कि वह उन परिवारों के लिए कुछ करना चाहते हैं. हम सब उनके इस भाव से बहुत खुश है.

हालांकि अक्षय ने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर फेसबुक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने कहा था कि भारतीय बिना किसी रोक टोक के शहीद जवानों के परिजनों की मदद कर सकती है. इसलिए मैं एक ऐसी वेबसाइट और ऐप बनाना चाहता हूं. अक्षय ने इसके लिए अपने फैन्स से उनके विचार भी मांगे थे.

Exit mobile version