लंबे समय से विवादों में चली आ रही फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी 2018 को रिलीज होना तय हुआ मगर साथ ही बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ भी रिलीज हो रही थी. फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए संजय लीला भंसाली ने 19 जनवरी की शाम अक्षय कुमार से मुलाकात की और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने के लिए हामी भर दी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार की 25 जनवरी 2018 को रिलीज होने वाली फिल्म ‘पैडमैन’ अब 9 फरवरी को रिलीज होगी. अक्षय कुमार के इस ऐलान से पद्मावत की पूरी टीम ने अक्षय कुमार का धन्यवाद किया और सभी ने अपने अपने अंदाज में अक्षय कुमार को प्रतिक्रिया दी.
फिल्म पद्मावती में रानी पद्मावती का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण ने रूमी का एक कोट शेयर करते हुए कहा रूमी ने कहा था कि आप सिर्फ दिल से आकाश को छू सकते है. आपके सहयोग और उदारता के लिए पद्मावत की पूरी टीम की तरफ से पैडमैन की टीम को शुक्रिया.
फिल्म में खिलजी का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- Big Man with a Big Heart! सर, हमेशा आपका आभारी रहूंगा बहुत सारा प्यार और सम्मान.
Big Man with a Big Heart! @akshaykumar … Grateful to you, Sir ….❤️ Mad Love and Respect ??
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) January 19, 2018
शाहिद कपूर ने भी अपने अंदाज में अक्षय कुमार का धन्यवाद व्यक्त किया और अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- आपने जो शालीनता दिखाई है उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद हमें भी पैडमैन का बेसब्री से इंतजार है पद्मावत की टीम की तरफ से बहुत सारा प्यार.
Thank you @akshaykumar for being ever so gracious. Can’t wait to see #padman. Much love and luck. From team #padmaavat
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 19, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल शाम अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली के साथ संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पैडमैन की रिलीज डेट टालने का ऐलान किया और अक्षय कुमार के इस उदारनीय कदम के लिए संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार का आभार व्यक्त किया जिस पर अक्षय कुमार ने कहा कि ‘संजय मेरे घनिष्ठ मित्र हैं उन्होंने ऐसा करने के लिए कहा और मैंने कर दिया.’
संजय लीला भंसाली ने भी अपनी अक्षय कुमार के सम्मान में कहा कि ‘अक्षय कुमार हमारी परेशानियों से भली भांति परिचित हैं इसलिए ऐसा करने में अक्षय कुमार को 2 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगा’ मैंने जैसे ही उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा आपको जैसा सही लगे मैं वैसा ही करूंगा और मैं आपके साथ हूं. ऐसा करने के लिए एक अच्छा दिल होना चाहिए और हमेशा मैं अक्षय कुमार का शुक्रगुजार रहूंगा.
अक्षय कुमार के इस फैसले के बाद अक्षय कुमार से यह सवाल किए गए कि क्या उनको कमाई कम होने का डर था इस पर अक्षय कुमार ने बहुत ही सहजता से जवाब देते हुए कहा कि यह भी हो सकता है लेकिन मुद्दा बॉक्स ऑफिस पर लड़ाई का नहीं है. हम चाहे तो आपस में थिएटर बांट सकते हैं मगर उनका इस फिल्म के साथ बहुत कुछ दांव पर लगा है और अगर ऐसे में वह मुझसे मदद मांगते हैं तो मुझे नहीं लगता कि मुझे पीछे हटना चाहिए.