अफराजुल खान के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर अकोला में धरना आंदोलन
फिर भी!
दो धर्मो के बीच दरार पैदा करने के उद्देश्य से राज्यस्थान के शंभुलाल रैगर ने अफराजुल खान को धोखे से बुलाकर लव जिहाद के नाम पर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पहले अफ़राजुल पर कुल्हाडी से वार किए गए उसके बाद उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया.इस घटना की वीडीओ रिकॉर्डिंग कर पूरे देश में वीडीओ क्लिप वायरल की गई. जिसे देखकर हर जाति धर्म के लोगो में रोष उत्पन्न हो रहा है. शंभुलाल रैगर द्वारा किए गए इस कूत्य के लिये उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिये ताकी कोई भी दो धर्मो को तोडने के उद्देश्य से किसी बेकसुर व्यक्ति या किसी भी समाज के गरीब की हत्या न कर पाए.इस मांग को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अॉल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलेमिन की ओर से धरना आंदोलन किया गया. जिसे युवा लोकशाही आंदोलन संगठन का भी समर्थन मिला आंदोलन का नेतूत्व पार्षद मोहम्मद मुस्तफा, सैय्यद नासिर नवाब, करिम खान, नवेद मिर्जा, मोहम्मद इकबाल, रहमत खान, सैय्यद मोहसीन, मोहम्मद अतिक, चांद खान, कलिम खान, मोहम्मद इलियास, रहमत खान, सैय्यद आरिफ अली, फिरोज खान, साबिर मनीयार, शेख जफर, मिर्जा अहमद बेग, मोहम्मद जीशान, छोटे खान, मोहम्मद जुनैद शाहा आदि ने धरना आंदोलन किया.
इसके बाद उक्त संगठन की और से जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर न्यापन सौंपा गया. अब इन सभी को फैसला आने का इंतज़ार हैं.