फिर भी

अकोला में 187 वाहनों से वसुला गया 88 हजार का जुर्माना, वाहन चालकों में मचा हडकंप

अकोला शहर यातायात विभाग ने गुरुवार के दिन ग्रामिण पर्मिट ऑटो चालको के लिए बेहद खराब बन गया था. पोलिस निरीक्षक के आदेश पर ग्रामिण अंचलो के ऑटो को जप्त कर लिया. पोलिस ने दिन भर में 187 वाहनो को जप्त कर 88 हजार रुपये का जुर्माना वसुल किया.RTOअकोला शहर में बढती यातायात व्यकस्था चरमरा गई है RTO ने शहरी तथा ग्रामिण अंचलो के लिये विशेष अनुमती दी हैं किंतु ग्रामिण परिसर के ऑटो शहरी विभाग में आने के कारण ऑटो की संख्या काफी हद तक बढ गई हैं. जिसे नियंत्रित करने के लिय् पोलिस विभाग की और से नियमित कार्रवाई करने के लिये मोहिम चलाई जाती हैं.

इसी बीच अकोला शहर यातायात विभाग के पोलिस निरीक्षक विलास पाचील के मार्गदर्शन में गुरुवार की सुबहा विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान ते तहत ट्रैफिक विभाग के कर्मचारीयोनें 90 ऑटो ,60 दुपहिया वाहन चालक तथा 29 अन्य वाहनो को जप्त कर अकोला कार्यालय लाया गया था. वाहनों के दस्तावेजो की जांच करने के पश्चयात चालको ने 88 हजार रुपए का जुर्माना वसुल कर उन्हे छोड दिया. पोलिस विभाग कि और सेे चलाये गए ईस अभियान के कारण वाहन धारको में हडकंप मच गया था.

[स्रोत- शब्बीर खान]

Exit mobile version