भारतीय टीम की एक हार के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्रिकेट जगत से बड़े-बड़े बयान आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि उन्हें अब टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए तो अब पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कहा कि भारतीय टीम को टी20 में महेंद्र सिंह धोनी के बिना खेलने की आदत डालनी होगी आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.
मैच खत्म होने के बाद मानों महेंद्र सिंह धोनी सभी के दुश्मन बन गए, पूरा क्रिकेट जगत महेंद्र सिंह धोनी के पीछे हाथ धो कर पड़ गया है. एक तरफ जहां वीवीएस लक्ष्मण ने एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में कहा कि अब महेंद्र सिंह धोनी को टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए क्योंकि अब महेंद्र सिंह धोनी का टी20 में ज्यादा दिनों का करियर नहीं बचा है इसीलिए उन्हें नए-नए खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका देना चाहिए.
वहीं दूसरी और पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत में कहा कि अब वह समय आ गया है जब महेंद्र सिंह धोनी का टी20 क्रिकेट में विकल्प तलाशने का समय नजदीक आ गया है. साथ ही साथ अजीत अगरकर ने कहा कि अब भारतीय टीम को टी20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के बिना खेलने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि मेरा मानना है टी20 में महेंद्र सिंह धोनी का करियर बहुत ज्यादा नहीं बचा है.