भारत को टी20 में MS धोनी के बिना खेलने की आदत डालनी चाहिए: अजित अगरकर

भारतीय टीम की एक हार के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्रिकेट जगत से बड़े-बड़े बयान आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि उन्हें अब टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए तो अब पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने कहा कि भारतीय टीम को टी20 में महेंद्र सिंह धोनी के बिना खेलने की आदत डालनी होगी आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.Ajit Agarkar And Dhoniन्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी को हार का जिम्मेदार माना जा रहा है परन्तु ऐसा भी नहीं है क्योंकि एम एस धोनी ने 37 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली थी जिस के दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए थे इसके बावजूद वह भारतीय टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.

मैच खत्म होने के बाद मानों महेंद्र सिंह धोनी सभी के दुश्मन बन गए, पूरा क्रिकेट जगत महेंद्र सिंह धोनी के पीछे हाथ धो कर पड़ गया है. एक तरफ जहां वीवीएस लक्ष्मण ने एनडीटीवी के साथ इंटरव्यू में कहा कि अब महेंद्र सिंह धोनी को टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए क्योंकि अब महेंद्र सिंह धोनी का टी20 में ज्यादा दिनों का करियर नहीं बचा है इसीलिए उन्हें नए-नए खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका देना चाहिए.

वहीं दूसरी और पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत में कहा कि अब वह समय आ गया है जब महेंद्र सिंह धोनी का टी20 क्रिकेट में विकल्प तलाशने का समय नजदीक आ गया है. साथ ही साथ अजीत अगरकर ने कहा कि अब भारतीय टीम को टी20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के बिना खेलने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि मेरा मानना है टी20 में महेंद्र सिंह धोनी का करियर बहुत ज्यादा नहीं बचा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.