फिर भी

मांगों को लेकर AIMIM का प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना

किशनगंज,दिघलबैंक : क्षेत्र में आज भी अनेकों समस्याएं हैं, जिस कारण आज भी हम विकास से काफी दूर हैं। दरअसल इन समस्याओं को आगे रखने वाले ही पीछे रहते हैं। कुर्सी छोड़ कर क्षेत्र भ्रमण करना शान के खिलाफ समझते हैं।AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान.ऐसे में समस्याओं का जस का तस रहना लाजिमी हो जाता है लेकिन इसके उलट AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने आज प्रखण्ड कार्यालय में साहस पूर्ण कार्य किया। आज की इस चिलचिलाती धूप में नेता जी ने कई मांगों को लेकर जागरूकता धरना प्रदर्शन किया।जिसमें पुल-पुलिया का पुनर्निर्माण, शिक्षकों के वेतन भुगतान,बाढ़ में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई, मकई फसल को उचित कीमत मिलना इत्यादि माँग शामिल है। इनका साथ देने के लिए दर्जनों ग्रामीण संग निसार आलम, मुनाजिर आलम, संतोष चौधरी, पम्मी बेगम, अख्तर हुसैन व जॉइंट सेक्रेटरी आदिल हुसैन साथ रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने इस बाबत कहा कि इन माँगो पर जल्द से जल्द अमल किया जाए।

[स्रोत- निर्मल कुमार]

Exit mobile version