फिर भी

रोहित शर्मा के तीनों दोहरे शतक लगाने के पीछे है महेंद्र सिंह धोनी का हाथ

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, यह नाम पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में सभी की जुबान पर है क्योंकि रोहित शर्मा ने जो क्रिकेट की दुनिया में किया है ऐसा आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाया मोहाली के मैदान में रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट का तीसरा दोहरा शतक जड़ डाला. वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक रोहित के अलावा चार ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाया है उनमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल शामिल है. परंतु क्या आपको पता है रोहित शर्मा के तीनों दोहरा शतक लगाने के पीछे क्या वजह है, किसका हाथ है, किसकी सपोर्ट है नहीं पता है तो इस खबर को आगे पढ़ते रहिए-msd & rohitरोहित के दोहरे शतक के पीछे है महेंद्र सिंह धोनी का हाथ

यह सुनकर आप थोड़ा सा जरूर हैरान हो गए होंगे कि मैदान पर रोहित शर्मा दोहरा शतक जमाते हैं और दोहरे शतक के पीछे महेंद्र सिंह धोनी का हाथ कैसे हो जाता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे क्रिकेट का पहला मैच खेला था और लगभग पहले 5 साल वह भारतीय टीम में एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में खेलते रहे जहां उन्हें बहुत ज्यादा गेंद खेलने को नहीं मिलती थी, जिसकी वजह से वह बहुत बड़ी बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे थे.

उसके बाद जब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे तो उन्होंने रोहित शर्मा के टैलेंट को पहचाना और उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कराया उन्हें मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की जगह एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर खिलाना शुरू किया, जब से उन्हें पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा गया उसके बाद से उनका बल्ला रन उगलने लगा. रोहित शर्मा ने खुद कई बार इंटरव्यू में यह बताया कि उनके इस टैलेंट को महेंद्र सिंह धोनी ने पहचाना और धोनी ने उन्हें एक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज की जगह पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा, और नतीजा आप सबके सामने हैं अब तक रोहित शर्मा तीन दोहरे शतक जमा चुके हैं.

बतौर ओपनर रोहित शर्मा का बल्लेबाजी रिकॉर्ड

रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज अब तक 89 मैच खेल चुके हैं उन्होंने 4450 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 14 शतक और 22 अर्धशतक लगाए, जबकि सलामी बल्लेबाजी करने से पहले रोहित शर्मा के नाम 86 मैच थे उनमें सिर्फ उनके दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल थे.

Exit mobile version