फिर भी

भारतीय जनता पार्टी से आगरा नगर निगम बूथ सम्मेलन

कल आगरा के सूरसदन में भाजपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डे जी पधारे जिसमें पार्टी के एत्मादपुर विधान सभा से विधायक राम प्रताप चौहान जी, फतेपुर सीकरी से चौधरी उदय भान जी, खेराघड से विधायक महेस गोयल जी और सांसद चौधरी बाबू लाल जी के साथ आगरा महापौर प्रत्यासी नवीन जैन जी और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया.BJP Agraजिसमें सभी ने भाषण दिये जिसमें सभी ने अपने अपने तरीके से पार्षद प्रत्याशियों और वोटरों को समझाने की कोशिश की. नवीन जैन जी ने सभी से वोट मांगे और वचन दिया कि जीतने के बाद में आप लोगों के हिसाब से कार्य करेंगे, आपकी प्रत्येक जायज समस्या समस्या दूर करने की कोशिश करेंगे.

सफाई, पानी ,बिजली की समस्या दूर की जायेगी और इसी के साथ नवीन जैन जी ने नवीन आगरा क्लीन आगरा का नारा देते हुए साथ ही अपने वोटरों से वचन लिया कि सभी अपना और अपने पड़ोसियो का वोट जरुर डलवायेंगे.

इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने भी भाषण देकर समझाया कि आगरा मे भारतीय जनता पार्टी की जीत हो रही है और इस जीत को और भारी मतों से विजयी बनाये जिससे कि आगरा का नाम सबसे उपर हो और जीत का अन्तर और अधिक हो.

[स्रोत- बबलू चौहान]

Exit mobile version