SSC का नाम सुनते ही एक चीज जो ध्यान में आती है वो हैं धांधलेबाजी और इसे हर बार साबित कर रही है कोई ना कोई नकल कराने वाली टीम. जी हां हालही में यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में SSC हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम में ऑनलाइन नकल कराते हुए एक गिरोह को धर दबोचा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हालही में भारी तादाद में छात्रों ने दिल्ली में SSC की धांधलेबाजी को लेकर कड़ा प्रदर्शन किया था और सीबीआई जांच की मांग की. दरअसल छात्रों का कहना था कि 17 फरवरी को हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र पहले से ही लीक हो चुका था जबकि SSC चेयरमैन का कहना था कि ऐसा कुछ भी नहीं है मगर छात्रों के दवाब में केस दर्ज कराया गया था जिसकी सीबीआई को जांच सौंपी गई लेकिन यह प्रारंभिक जांच के बाद मामले को सुलझा नहीं सकी.
कितनी रकम लेते थे पेपर सॉल्व करने की
गिरफ्तार लोगों से जांच करने पर पता चला है कि वह 100 से डेढ़ सौ लोगों का पेपर सॉल्व कराते थे इससे पहले यह डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा का पेपर भी लीक करा चुके थे बताया जा रहा है कि यह गैंग एक छात्र का पेपर सॉल्व कराने के लिए 10 से 15 लाख रुपए लेते थे.