सलमान खान और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए दोनों के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहें है. यह फिल्म साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल है. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. ऐसा आखिरी बार नहीं होगा की सलमान और कटरीना इस फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में साथ नजर आएँगे. जी हाँ आपके बिलकुल सही सुना है मिडे डे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान और कटरीना सलमान के बहन के पति अतुल अग्निहोत्री के साथ फिल्म करेंगे. वैसे तो सलमान इस समय मालदीव में अपने भांजे के साथ उनके पहले जन्मदिन के मौके पर गए हुए है. सलमान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया है. इस फिल्म की शूटिंग आस्ट्रिया में चल रही थी.
अगर बात करें फिल्म की तो कटरीना सलमान से पहले ही अपनी शूटिंग को खत्म करके आस्ट्रिया से वापस मुंबई लौट आई थी. लेकिन सलमान को अपने एक्शन को पूरा करने के वहाँ रुकना पड़ा था. यह फिल्म इस साल दिसंबर में आएगी. जहाँ हर आमिर खान अपनी फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ करते है. लेकिन इस साल सलमान ने इस मौके को अपने फिल्म के लिए पहले से ही बुक कर लिया है. बता दें कि सलमान और अतुल अग्निहोत्री पहले भी एक साथ काम कर चुके है. दोनों ने वीरगति और हम तुम्हारे है सनम फिल्म में को-एक्टर्स के तौर पर काम किया है. इसके अलावा दिल ने जिसे अपना के निर्देशक अतुल ही थे और फिल्म बॉडीगार्ड में अतुल निर्माता थे. ख़बरों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग इस साल हे शुरू हो जाएगी. अभी तक इस फिल्म का कोई नाम तय नहीं हुआ है. लेकिन दोनों के फैन्स के इससे बड़ी खुशखबरी की बात क्या होगी कि दोनों फिर एक साथ देखने का मौका उन्हें मिलने वाला है.
बता दें की सलमान और कटरीना बहुत जल्द इस फिल्म की बाकि शूटिंग को मुंबई के यशराज स्टूडियो में शुरू करने वाले है. इस फिल्म में एक्शन के सीन्स देखने लायक होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सामने आया है कि इस फिल्म के एक्शन सीन्स हॉलीवुड के एक्शन से कम नहीं होंगे. इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ज़फर है. फैन्स को इनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.