फिर भी

‘पद्मावती’ के बाद अब ‘टाइगर जिंदा है’, करणी सेना के निशाने पर

अभी पद्मावती फिल्म का विरोध रुका भी नही था, कि सलमान खान की फिल्म “टाइगर जिद है” को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस फिल्म में विवाद का कारण सलमान खान के द्वारा वाल्मीकि समाज को लेकर टिप्पणी की गई है, जिसके चलते सलमान खान से वाल्मीकि समाज के लोग नाराज़ है और इस फिल्म का विरोध कर रहे है।krni sena protested the film tiger zinda hain24 दिसंबर को करणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुखदेव सिंह शेखावत ने वाल्मीकि समाज के लोगो से मुलाकात की और फिल्म का विरोध करते हुए कहा कि हम लोग वाल्मीक समाज के साथ हैं, सलमान खान के विरुद्ध मुकदमे दर्ज हो, यह फिल्म बैन हो… वाल्मीक समाज आहत किया गया है… इन लोगों की ईट से ईट बजा देंगे, सलमान खान की टिप्पणी की घोर निंदा ही नहीं, इन लोगों को सबक जरुरी… करणी सेना इस मुद्दे पर खुले रुप से वाल्मीक समाज के साथ है।

मैं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी आप सभी के साथ हूँ… इन फिल्मी भांडो को पैसे का नशा हो गया,हिन्दुस्तान में ही रहना और हम हिन्दुओ खिलाफ बोलना बकना फिल्मे बनाना,इन लोगों को सबक सिखाया जाना जरुरी।

मैं तो शुरू से ही, मेरे क्षेत्र में वाल्मीक समाज साथ खड़ा रहा, मेघवाल रैगर इत्यादि इन्हीं समाजो की लड़ाई लड़ता रहा … मेरे क्षेत्र के लोगों को यह सब ध्यान है… आज भी कोई बात होती है, तो वो लोग बुला लेते हैं, नही तो मैं चला जाता हूँ। अब देख लो, जो हिन्दुस्तान के हमारे युवा इन लोगों की पिक्चर हिट कराते, यह भांड, जिनके दम पैसे कमाए उन्ही लोगो की भावनाओं को आहत किया जा रहा है… कभी हमारे देवी देवताओं, धर्म खिलाफ… हमारे वीर देश भक्त महापुरुषों खिलाफ।

अब तो हद हो गई, भारतीय संविधान कानून का भी सम्मान नही, इसने जातिगत टिप्पणी कर जो अपमान किया, इसका सबक मिले… सलमान खान पर हर शहर से एक मुकदमा जरूर हो, और नाक रगड़ माफी नहीं मांगे जब तक माफ नहीं.

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version