फिर भी

संतरे के छिलके के फायदे जानने के बाद, घर से बाहर नहीं फेकेंगे

Orange peel

संतरा खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है. इसका खट्टा मीठा स्वाद हर किसी को पसंद आता है. इतना ही नहीं संतरे के कई फायदें भी है, लेकिन क्या आप जानते है की संतरा ही नहीं बल्कि संतरें के छिलके के भी अनेक फायदें है. यह बात तो ज्यादातर लोग जानते है की संतरा विटामिन सी का अच्छा श्रोत है. इसके संतरे के छिलके में भी विटामिन सी और फल एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए आज हम आपको संतरें के छिलकों के ऐसे फायदें बताने जा रहें है जिससे जानकर आप इन छिलकों को चाहकर भी बाहर नहीं फेकेंगे.

• संतरें का चिल्का त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि संतरें के छिलकों से त्वचा का कालापन और दाग दब्बों को आसानी से दूर किया जा सकता है. इसके यह त्वचा की टोन को सुधारने में भी सहायता करता है. संतरे के छिलके मे गुलाबजल मिलाकर पीस ले. फिर थोड़ा आटा मिलाकर त्वचा पर लगाए और 30 मिनिट के बाद धो ले. आपकी त्वचा की चमक बढ़ जाएगी.

• संतरे का छिलका बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है या यूँ कह लीजिये यह बालों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है. संतरें के छिलके से बालों में होने वाली रूसी को भी दूर किया जा सकता है. इसके अलावा संतरें के छिलकों से बालों का झड़ना भी कम हो जाता है और बालों में चमक भी आती है.

• संतरें के छिलकों को धुप में सुखाकर उन्हें पीस कर पाउडर बना लें. संतरे के छिलके का पाउडर एक प्राकृतिक एक्स्फ़ोल्इटे एजेंट होने के कारण यह आपकी त्वचा से गंदगी और मृत कोशिकाओं को दूर करता है. ऐसे में इस पाउडर का लेप लगाने से डेड स्किन निकल जाती है और ब्लैकहैड में निकलने में आसानी होती है.

• कई बार धुल मिट्टी और बैक्टीरिया से हमारी त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते है. लेकिन संतरें के छिलकों में साईट्रिक एसिड की मात्रा अधिक होने यह हमारी त्वचा के रोम छिद्रों को खोलने में मदद करता है.

Exit mobile version