वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘जुडवा 2’ का ट्रेलर अभी हालही में रिलीज़ हुआ है. दर्शकों और वरुण धवन के फैन्स ने इस फिल्म को खूब पसंद किया है. अब आपको लगेगा हम मजाक कर रहें, जी नहीं वरुण की फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब 25 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है. सलमान खान ने भी ट्रेलर में वरुण धवन की एक्टिंग को देखकर काफी इम्प्रेस हुए है. इसके बाद सलमान वरुण को अपनी फिल्म ‘लव’ का रीमेक में काम करते हुए देखना चाहते है. सलमान खान की यह फिल्म उनके करियर के लिए मिल का पत्थर साबित हुई थी. वैसे सलमान की यह फिल्म उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
बता दें वरुण कि यह फिल्म साल 1997 में आई फिल्म ‘जुडवा’ का सीक्वल है. यह फिल्म उस साल की सुपरहिट हिट फिल्म रही थी. जिस तरह सलमान खान का फिल्म में डबल रोल था, वैसे जुडवा के सीक्वल में भी वरुण धवन का डबल रोल है. वैसे इस बात को आप ट्रेलर में देख ही चुके है. इसके अलावा फिल्म वरुण धवन जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते हुए भी नजर आएँगे. फिल्म का पहले गाना ‘टन टना टन टन टारा’ भी रिलीज़ किया जा चूका था.
[ये भी पढ़ें : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की वजह से आलिया भट्ट की मुसीबतें बढ़ी]
दोनों ही फिल्मों का निर्देशन वरुण धवन के पापा डेविड धवन ने ही किया है. फिल्म को प्रोडूस करने का जिम्मा साजिद नाडियादवाला ने उठाया है. वैसे यह वरुण धवन की इस साल दूसरी फिल्म रिलीज़ होगी. वरुण धवन के अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडीस, तापसी पन्नू, अनुपम खेर और राजपाल यादव भी अहम किरदार में नजर आएँगे. फिल्म इस साल रिलीज़ 29 सितम्बर को रिलीज़ होगी.