फिर भी

क्रिकेट के छक्कों के बाद अब फुटबॉल के मैदान में MS धोनी ने दागे बड़े-बड़े गोल

रविवार की शाम इंडियन क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार्स के बीच फुटबॉल चैरिटी मैच हुआ. जिसमें क्रिकेटर टीम की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने दो गोल दागे. जिस तरीके से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेट के मैदान में अपने लंबे-लंबे छक्केलगाने के लिए जाने जाते हैं, उसी प्रकार फुटबॉल के पूरे मैच में 2 गोल दागे जिसके बाद फैंस उनके दीवाने हो गए हैं.

15 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सेलिब्रिटी क्लासिको के अंतर्गत एक चैरिटी फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड स्टार्स की टीमें आमने-सामने थी. क्रिकेटर्स की टीम की कप्तानी कर रहे थे विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार्स की टीम की कप्तानी कर रहे थे रणबीर कपूर. कप्तान कोहली की क्रिकेट टीम ने बॉलीवुड स्टार्स टीम को 7-3 से हराया.

मैच में सबसे ज्यादा गोल महेंद्र सिंह धोनी ने दागे

महेंद्र सिंह धोनी ने ऑल हार्ट्स टीम की ओर से खेलते हुए कप्तान रणबीर कपूर की ऑल स्टार्स टीम के खिलाफ दो गोल दागे. पहला गोल मैच के 5वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल मैच की 39वें मिनट में किया. इस तरीके से महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट के मैदान में लंबे-लंबे छक्के लगाने के बाद अब फुटबॉल के मैदान में बड़े-बड़े गोल दागकर सभी फैंस का ध्यान अपनी और खींचा.

सेलिब्रिटी क्लासिको के अंतर्गत चैरिटी मैच में ऑल हुर्ट्स की टीम की ओर से 7 गोल किए गए जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और अनिरुद्ध श्रीकांत ने दो-दो गोल किए जबकि कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव ने एक-एक गोल दागा. रणबीर कपूर की कप्तानी वाली ऑल स्टार्स ने पूरे मैच में बहुत मेहनत की किन्तु तीन ही गोल करने में कामयाब रहे. इस तरह से मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने जीता.

इस मैच से जो भी पैसा इकट्ठा किया गया वह सारा पैसा चैरिटी में दान किया जाएगा इस चैरिटी को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड के जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन चलाते हैं.

Exit mobile version