पटना का वह लड़का जिसको 2 दिन पहले तक कोई नहीं जानता था. आज वह सबके दिलों की धड़कन बना हुआ है. जी हां, हम बात कर रहे हैं 19 वर्षीय उस अभिनेता की जिसने रातों-रात इतना पहचान और शोहरत हासिल कर ली. जिसको पाने में लोग शायद अपनी पूरी उम्र लगा देते हैं. रोशन अब्दुल रहूफ भी एक ऐसा ही नाम है जिसने अपने साथी अभिनेत्री प्रिया प्रकाश के साथ इंटरनेट के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी अपना कब्जा जमाया हुआ है.जिस छोटी सी वीडियो क्लिप के पीछे यह सारी दुनिया पागल हो गई है. दरअसल वह वीडियो क्लिप रोशन की एक मलयालम मूवी की है. जिसमें उन्होंने स्कूली छात्र की भूमिका निभाई है जिसमें वह अपने साथी के साथ नैन मटक्का करते हुए दिख रहे हैं. रोशन का यह अंदाज़ लड़कियों से साथ सभी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं.लोगो की दीवानजी इस कदर बाद रही है की सभा लोगों के स्टेटस और फ़ोन में यह वीडियो अब तक कितनी बार चल चुकी हैं.
इस वीडियो क्लिप के जरिए, जहां प्रिया प्रकाश नेशनल क्रश बन गई है वहीं पर अभी बहुत सारे लोग रोशन से अनजान हैं और उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं कि आखिर यह लड़का कौन है जो इतना अच्छा अभिनय कर रहा है. आपको बता दें कि रोशन का पूरा नाम रोशन अब्दुल है. रोशन का जन्म 22 अप्रैल 1998 को पटना में हुआ था.
रोशन के जिंदगी को इतनी शोहरत देने वाली यह मूवी रोशन की दूसरी मलयालम मूवी है जिसका नाम अरु अदार लव है. वो हमेशा से अपने आप को हीरो समझते थे जिसका नतीजा हम सबके सामने है की आज वो एक चॉकलेट बॉय बन गए हैं, मगर वह भी इस बात से अनजान थे कि उनकी दूसरी मूवी का एक छोटा सा एक्ट उनको इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचा देगा.
रोशन कहते हैं कि वह इस कामयाबी को पाकर काफी खुश है और आगे भी कोशिश करेंगे कि ऐसे ही काम करते रहें जो लोगों द्वारा नोटिस की जा सके.
रोशन को घूमना और म्यूजिक सुनना बहुत ज्यादा पसंद है मगर देखना यह है कि क्या रोशन अपनी इस कामयाबी को अपने साथ कब तक रख पाते हैं या यह उनकी कामयाबी कुछ दिनों की है जो इस मूवी के जरिए मिली है. हम आशा करते हैं कि रोशन की यह कामयाबी उनके साथ उनके करियर के तमाम पड़ाव में साथ रहे. ताकि वह अपने सपने को पूरा कर सके.