जबसे अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की लीक होने की ख़बरें मीडिया में आई है तभी पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हडकंप मच गया है. हर जगह सिर्फ एक ही चर्चा हो रही है आखिर यह फिल्म लीक कैसे हुई. इसलिए अक्षय के फैन्स भी इस बात से काफी नाराज है. लेकिन इस बात का खुलासा अब हो चुकी है, जी हाँ यह बात सामने आ चुकी है आखिर किसके कारण यह फिल्म लीक हुई है.
बता दें खबर यह भी सामने आई है यह फिल्म जाने माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के हाथ लग गयी है अब हम आपको पूरा मामला बताते है की आखिर उनके पास यह फिल्म कैसी आई. दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक क्राइम ब्रॉन्च ने जब इस केस की खोजबीन शुरू की तो पता चला फिल्म निर्माता नीरज पांडे की एक बिजनेस पार्टनर की असिस्टेंट की एक गलती की वजह इस फिल्म को इतना नुकसान उठाना पड़ गया.
दरअसल बात यूँ हुई की उस असिस्टेंट के एक पेनड्राइव थी जिसमे अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ थी और वो इस पेनड्राइव को गलती से कही भूल गयी थी. इसके बाद यह पेनड्राइव एक जिम ट्रेनर के हाथ लग गयी थी. फिर उस ट्रेनर ने यह पेनड्राइव जाने माने कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को दे दी और जो भी बाते थी वो सारी बताई.
[ये भी पढ़ें: सनी और बॉबी देओल की फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉयज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, भरपूर कॉमेडी करते नजर दिखेंगे देओल ब्रदर्स, देखें वीडियो]
बता दें इस फिल्म को डायरेक्ट श्रीनारायण सिंह ने किया है. फिल्म की कहानी जैसा की हम आपको पहले भी बता चुकी है, कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाये गए स्वस्थ भारत अभियान से प्रेरित होकर बनाई गयी है. जिसके बाद इस फिल्म में अक्षय अपने गाँव में हर घर में टॉयलेट बनवाने के लिए आवाज़ उठाते नजर आएँगे. फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार भूमि पेडणेकर निभा रही है. फिल्म इस साल अगले महीने 11 अगस्त को रिलीज़ होगी.