आदर्श युवा संघ ने लोक आस्था का महापर्व छठ् के शुभ अवसर पर चलाया स्वच्छता अभियान
फिर भी!
शिवहर: आदर्श युवा संघ के तत्वाधान में शिवहर जिला अंतर्गत तरियानी प्रखंड के माधोपुर छाता गांव में लोक आस्था का महापर्व छठ् के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांव के दर्जनों उत्साही युवाओं की टोली संघ के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व मेें मुख्य सड़क से लेकर गली-मोहल्लों होते हुए सभी सार्वजनिक स्थल सहित घाटों की साफ-सफाई का महान कार्य किया।इस अवसर पर शिक्षक अमरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा त्योहारें खुशियां लेकर आती हैं और उन खुशियों में चार चांद तब लग जाता है जब स्वच्छता और पवित्रा के साथ उसे मनाया जाता हैं। वहीं संघ के सचिव भोला गुप्ता ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ् स्वच्छता और पवित्रता का प्रतीक हैं इसलिए आदर्श युवा संघ ने स्वच्छता का बीड़ा अपने कंधे पर उठाया हैं।स्वच्छता अभियान के दौरान संघ के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि व्रतिन माता-बहनों को छठ् घाट जाते हुए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो एवं उनके आस्था में किसी भी प्रकार का खलल न हो इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए संघ द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं। साथ ही दीपक कुमार ने कहा कि संघ के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को प्रभावी बनाने में संपूर्ण ग्रामवासी का सहयोग जरूरी हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में उनका भरपूर सहयोग मिलेगा।
स्वच्छता अभियान में मनोज दास, सुखारी दास, अलोक कुमार,शिवम कुमार,रामजी दास, नरेश दास, मुन्ना राय, जय प्रकाश राय आदि का विशेष योगदान रहा।