गुरुवार की शाम को भारतीय सुरक्षा बलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी मिली उन्होंने लश्कर आतंकी अबू इस्माइल को एनकाउंटर में मार गिराया, ये वही आतंकी था जिसने इसी साल जुलाई में अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया था जिसमें कई लोगों की जानें गई थी.
अबू इस्माइल के साथ एक और आतंकी ढेर हुआ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के नौगाम में सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में अबू इस्माइल के साथ-साथ उसका एक और आतंकी साथी ढेर हो गया. इसी साल 11 जुलाई को हुए अमरनाथ यात्रियों पर हमले का कुछ हद तक बदला ले लिया गया है.
J&K: Lashkar commander Abu Ismail gunned down by Security forces in Nowgam. Ismail was involved in Amarnath attack earlier this year pic.twitter.com/AAFY2Q8Xba
— ANI (@ANI) September 14, 2017
भारतीय सुरक्षा बलों ने लश्कर आतंकी अबू इस्माइल और उसके साथी को एनकाउंटर में मार गिराने के बाद इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है. अमरनाथ हमले के बाद कश्मीर में जिन चार वांटेड आतंकियों के नाम थे, उनमें सबसे प्रभावी नाम अबू इस्माइल का था पिछले महीने इनमें से अबु दुजाना को भी एनकाउंटर में भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया था.
श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट की सेवा ठप कर दी गई है
श्रीनगर में सुरक्षा बल और लश्कर आतंकी अबू इस्माइल के बीच जबरदस्त मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली. जिसमें अबू इस्माइल के साथ उसके एक साथी को ढेर कर दिया गया इसके बाद स्थिति बेकाबू ना हो तुरंत मोबाइल इंटरनेट की सेवा ठप कर दी गई है.
J&K: Mobile internet services blocked in Srinagar
— ANI (@ANI) September 14, 2017