फिर भी

भ्रष्टाचार के खिलाफ अभिषेक यादव जिलाध्यक्ष जन अधिकार छात्र परिषद् शिवहर

शिवहर: जन अधिकार छात्र परिषद् के जिला इकाई के विस्तारीकरण को लेकर शहर के श्री नवाब सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में जिला प्रवक्ता नीतीश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसमें छात्र परिषद् के जिला इकाई के विस्तार सहित छात्रों की समस्या को लेकर विशेष चर्चा की गई।function in sheoharहाल ही में मैट्रिक के विद्यार्थियों से प्रायोगिक परीक्षा में अंक के बदले अवैध वसूली की बात सामने आई थी जिसके मद्देनजर जन अधिकार छात्र परिषद् के जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव ने छात्रों से अपील करते हुए कहा यदि किसी भी छात्र से प्रायोगिक परीक्षा को लेकर अवैध राशि की मांग की जा रही हैं।उसकी सूचना हमें दें और भ्रष्टाचार मिटाने में हमारा सहयोग करें वहीं जिलाध्यक्ष ने संगठन का करते हुए धर्मजीत सिंह को डुमरी प्रखंड अध्यक्ष, अमित, सोमनाथ, चंदन, मनीष, रौशन, मो. रहमतुल्ला, दिलीप, पुरुषोत्तम, रंजन, राकेश, राहुल, मो. सर्फूद्दीन, आदर्श, अमरेन्द्र, कौशल, गुड्डू, अमन, दीपक, मनीष, रौशन, सूरज, बसंत को सक्रिय सदस्य के रूप में मनोनीत किया।

मौके पर छात्र परिषद् के जिलाउपाध्यक्ष शनि सिंह चौहान जिला प्रवक्ता नीतीश कुमार शर्मा, आशीष कुमार, रत्नेश कुमार, नसरुद्दीन आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

[स्रोत- संजय कुमार]

Exit mobile version