अपने विवादित बयानों के कारण फिर से अभिजीत भट्टाचार्य सुर्ख़ियों में आ चुके है. लेकिन इस बार अभिजीत ने तो हद ही कर दी है, जी हाँ इस बार अभिजीत ने महिलाओं पर किया आपत्तिजनक ट्वीट करके सबको हैरान कर दिया है. इसके बाद जो ट्विटर ने किया वो जानकर आप और भी चौंक जाएँगे. ट्विटर ने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंोड कर दिया है. अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद पर विवादित बयानों और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट मंगलवार को ही ट्विटर ने ब्लॉक कर दिया है. बता दें कि शेहला राशिद ने पिछले दिनों BJP नेताओं को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘ISI के लिए BJP नेता गुजरात, बंगाल और मध्य प्रदेश में सेक्स रैकेट, बच्चों की तस्करी और जासूसी कर रहे हैं.’ इसे रिट्वीट करते हुए अभिजीत ने शेहला के खिलाफ बेहद विवादित बयानों और आपत्तिजनक ट्वीट किया. लेकिन इस अभिजीत का ट्वीटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड हुआ है या सिर्फ कुछ दिनों के लिए हुआ है इस बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी.
आपको बता दें यह अभिजीत ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया है. इससे पहले भी अभिजीत कई बार अपने बयानों को लेकर फंस चुके है. अभिजीत ने परेश रावल के बाद मशहूर लेखिका अरुंधति रॉय को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. उस ट्वीट में अभिजीत ने अभिनेता और सांसद परेश रावल के उस विवादास्पद बयान का समर्थन किया था जिसमें परेश रावल ने कहा था कि अरुंधति रॉय को कश्मीर में सेना द्वारा जीप में बांध कर घुमाया जाना चाहिए.
पीटीआई की खबर के अनुसार अभिजीत ने मंगलवार को महिलाओं से विरोधी कुछ ट्वीट किए जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. अभिजीत ने परेश के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था कि अरुंधति को गोली मार दी जानी चाहिए. इसके साथ ही मंगलवार को जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद के बीजेपी नेताओं के सेक्स रैकेट चलाने के आरोपों वाले ट्वीट्स का जवाब देते हुए उन्होंने शेहला के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए.
वैसे अभिजीत के इस ट्विट से काफी लोग नजर है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है की मेरे अकाउंट के साथ साथ परेश रावल का अकाउंट भी सस्पें ड करना चाहिए. अभिजीत अकाउंट के सस्पेंतड होने से मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है. अपने इन ट्विट को लेकर अभिजीत एक बार गिरफ्तार भी हो चुके है.