फिर भी

बारमेर की देरासर ईदगाह पर 30 दिसंबर को आयोजित होगा अब्दुल कादिर जिलानी मेला

बारमेर की देरासर ईदगाह पर हर साल की भांति इस साल भी अब्दुल कादिर जिलानी मेला का आयोजन किया जायेगा. 30 दिसंबर मतलब शनिवार को देरासर ईदगाह पर अब्दुल कादिर जिलानी मेले के कारण भीड़ रहने की संभावना हैं. Meetingमिली जानकारी के अनुसार जिलानी जमात के सदर हाजी इदरीश ने बताया कि जलसे में हिन्दुस्तान की जानी-मानी हुई शख्सियत धर्मगुरू पीर सैयद, आलम गीर अशरफ, किछोछा शरीफ व मुफ्ती ए आजम राजस्थान, मुफ्ती शेर मोहम्मद खान की तकरीर होगी. जिसमे सभी अपने विचार रखेंगे ओर लोगो के लिए एकता और विश्वास के लिए प्रेरित करेंगे मतलब इस मौके पर तालिमी कॉन्फ्रेंस और कौमी एकता का कार्यक्रम होगा.

इस मौके पर कादरी जिलानी जमात की तरफ से एक तालिमी कॉन्फ्रेन्स व कौमी एकता का कार्यक्रम शाम को 7 बजे रखा गया हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, समाज सेवी तनसिंह चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंघला, राजस्थान उर्दू अकादमी के चेयरमेन राज्यमंत्री अशरफ अली, यूआईटी चेयरमेन डॉ प्रियंका चौधरी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष नाथू खान, जयसिंह सिंह और समाजसेवी लुन सिंह झाला आदि उपस्थित रहेंगे.

[स्रोत- नरीगा राम सारण]

Exit mobile version