आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि चाइना में भी जबरदस्त कमाई करने के अब हॉगकॉग में भी अपने कदम जमानें भी सफल रही है. फिल्म को हॉगकॉग में रिलीज़ हुए तीन दिन पुरे हो चुके है.
इसके इस फिल्म की इन तीन दिनों की कमाई के आकड़ें भी अब हमारे बीच आ चुके है. इस फिल्म में कई नए रिकार्ड्स को अपने किया तो कई बडें रिकार्ड्स को अपनी कमाई के तले रौंद डाला. जी हाँ अब इसके बाद फिल्म का जादू हॉगकॉग में चलता हुआ नजर आ रहा है.
बता दें ट्रेंड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आकड़ों की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट कर सभी के साथ साझा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि हॉगकॉग में गुरुवार से लेकर शनिवार तक फिल्म ‘दंगल’ ने 2.95 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है. अब बात करें भारतीय बॉक्स ऑफिस की तो इस फिल्म ने 380 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करके इस फिल्म को भारत की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गयी है.
इसके बाद अगर चाइना के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार करके इस फिल्म को एक नए मुकाम तक पंहुचा दिया है. आमिर हर साल इतनी जबरदस्त फिल्म लेकर आते है, इसके बाद उनके फैन्स की उम्मीद उनसे और बढ़ जाती है और हर बात वो अपने फैन्स की उमीदों पर खरा उतर जाते है.
इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. फिल्म में आमिर खान ने पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार अदा किया है. जिसका सपना होता है देश के लिए गोल्ड मैडल लाना. लेकिन बेटे चाह रखने वाले महावीर अपनी बेटियों को वर्ल्ड क्लास रेसलर बनता है और गोल्ड का सपना उसकी बेटियां पूरा करती है. फिल्म में फातिमा सना शेख, जायरा वसीम, साक्षी तंवर और अपारशक्ति खुराना अहम किरदार में है. फिल्म पिछले साल 23 दिसम्बर 2016 में रिलीज़ हुई थी.