आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का जलवा चीन में लगातार कायम है और फिल्म लगातार कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दी जा रही है. सीक्रेट सुपरस्टार को चीन में रिलीज हुए एक महीना बीत चुका है लेकिन चीनियों के दिमाग से इस फिल्म का खुमार उतर ही नहीं रहा है.
#SecretSuperstar packs a HUMONGOUS TOTAL in 31 days in China… Total till 18 Feb 2018: $ 117.66 mn [₹ 759.92 cr]… REMARKABLE!
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2018
यह तो हम सभी जानते हैं कि आमिर खान अपनी फिल्म पर कितनी मेहनत करते हैं और उनकी मेहनत कमाई के ग्राफ में दिखती है. अब तक इस फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 117.66 मिलियन डॉलर मतलब 759.92 करोड रुपए कमा लिए हैं.
[ये भी पढ़ें: अपनी बायोपिक को लेकर संजय दत्त क्यों भीड़ पड़े राजकुमार हिरानी से]
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि आमिर खान अपनी फिल्म पर बहुत मेहनत करते हैं और उनकी मेहनत कमाई के ग्राफ में तब्दील होती है आमिर खान ने इससे पहले भी कई और हिट फिल्में बनाई है जिनमें उनकी टॉप 3 फिल्मों के नाम कुछ इस प्रकार है. इन फिल्मों में सबसे पहले दंगल आती है दूसरे नंबर पर सीक्रेट सुपरस्टार और तीसरे नंबर पर PK है.
[ये भी पढ़ें: पैडमैन हिट होने के बाद भी अक्षय कुमार बस स्टेशनों पर बांट रहे हैं पैड]
आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार भारत में तो अपना जलवा नहीं दिखा पाई थी और भारत के अंदर इस फिल्म की कमाई तकरीबन 62 करोड रुपए ही थी लेकिन फिल्म ने चीन में कुछ इस प्रकार तहलका मचाया है की कमाई का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.