फिर भी

आमिर खान ने लॉन्च किया अपकमिंग फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का नया पोस्टर

आमिर खान के फैन्स के लिए एक नयी खुशखबरी आ गयी है, क्योंकि उन्होंने आज फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का नया पोस्टर लॉन्च कर दिया है. जैसे ही यह पोस्टर सोशल मीडिया पर आया है तभी हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है. इस समय वैसे तो आमिर खान अपनी आने वाली ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ की शूटिंग के चलते काफी बिजी चल रहें है. लेकिन इस बीच उन्होंने फिल्म का पोस्टर लॉन्च करके सबको चौका दिया है. आमिर खान इस फिल्म में एक स्पेशल रोल निभाते हुए नजर आने वाले है.secret superstar

आपको बता दे कि इस फिल्म टीज़र जब आमिर की फिल्म ‘दंगल’ आई थी तभी रिलीज़ कर दिया था. जिसको दर्शकों और आमिर खान के फैन्स खूब पसंद भी किया था और उन्होंने आज फिल्म का नया पोस्टर में रिलीज़ कर दिया है.

[ये भी पढ़ें : टाइगर ज़िंदा है की शूटिंग पर हुए सारे पैसे खर्च: अली अब्बास ने कहा, हम सड़क पर आ गए]

इस फिल्म में जायरा वसीम अहम किरदार में नजर आएंगी, इससे पहले जायरा वसीम ने आमिर की फिल्म ‘दंगल’ में उनकी बेटी का किरदार निभाया था जिसको दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. अब बात करें इस पोस्टर की तो पोस्टर में जायरा वसीम एक स्कूल की बच्ची के किरदार में नजर आ रही है जो अपने पीठ पर पर स्कूल का बैग लटकाए हुए है और गौर करने वाली बात यह है की उनके बैग में एक माइक भी है जिस पर शायद ही आपकी नजर जाये.
https://twitter.com/aamir_khan/status/891908061010558977

अब इस माइक का उनके बैग में होने का मतलब यह की जायरा इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही है जो की एक सिंगर बनना चाहती है. लेकिन उनके घरवाले इस बात से कभी राजी नहीं होते है और वो बिना किसी को बताये अपना एक सिंगिंग वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड कर देती है. जिससे उनकी आवाज़ लोगों तक पहुच सके. लेकिन एक सवाल फिर भी हमारे दिमाग घूम रहा है कि आखिर इस फिल्म में आमिर खान का क्या रोल होने वाला है इसका पता लगाने के लिए आपको इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने तक का इंतजार करना पड़ेगा.

[ये भी पढ़ें : मोबाइल के यूज़ के कारण गुलाम की शिवानी को किया शो से बाहर]

फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा. इसके आलावा यह फिल्म इस दिवाली पर रिलीज़ होगी. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. फिल्म में आमिर खान, जायरा वसीम और मैहर विज अहम किरदार में नजर आएँगे. इस फिल्म आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव प्रोडूस कर रहें है. वैसे आपको इस फिल्म का यह नया पोस्टर कैसा लगा हमे अपनी राय जरुर दें.

Exit mobile version