फिर भी

गांव बिरमी खालसा में बाइक और महिंद्रा पिकअप की टक्कर में एक युवक की मौत

रविवार की शाम को लगभग 7 बजे के करीब गांव बिरमी खालसा में राजगड रोड पर चुनीलाल होटल के पास मोटरसाइकिल एवम पिकअप की जोरदार भिड़ंत हुई,जिसमे मोटर साईकिल पर दो युवक सवार थे। जिनमें से एक युवक की भिड़ंत के बाद ही मौके पर मौत हो गई।

मरने वाले युवक की आयु लगभग 25 साल लग रही है। दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को वहा मौजूद लोगो के द्वारा तुरन्त सिद्धमुख अस्पताल में पहुचाया गया है। सुचना मिलते ही घटना स्थल पर सिद्धमुख थाने से पुलिस पहुची, घटना स्थल पर मौजूद लोगो की सहायता से मृत शव को पुलिस के द्वारा अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया गया।

मौके से पिकअप सवार फरार हो गया। पुलिस के द्वारा मौके पर मौजूद लोगो के द्वारा पूछताछ पर पता लगा की जिस पिकअप से बाइक की टक्कर हुई वो पिकअप बिरमी खालसा के किरताराम नामक युवक की बताई की है।

आस-पास के लोगो को जब ये खबर पता लगी तो घटना स्थल पर लोगो का जमावड़ा बढ़ने लगा। साथ ही स्थानीय लोगो से हमारे पत्रकार विनोद रुलानिया ने लोगो से मृत युवक की पहचान करने की कोशिश की जिसमे लोगो के द्वारा युवक को सिद्धमुख का रहने वाला बताया.

जिसका नाम संदीप कुमार भाभी पुत्र रामेश्वर लाल भाभी बताया तथा बताया कि युवक मिस्त्री का काम भी करता है।

[स्रोत – विनोद रुलानिया]

Exit mobile version