13 दिसंबर सुबह राजगढ़(सादुलपुर) पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी। कल सुबह करीब चार बजे के लगभग पुलिस को पंजाब से आई अवैध शराब का ट्रक हाथ लगा। जिसमे लगभग 20 लाख से ज्यादा रुपयों की शराब बताई जा रही है।
इस चेकिंग के दौरान बहुत अधिक अंधेरा, धुंध और कोहरा होने की वजह से ट्रक ड्राइवर और उसका सहयोगी भागने में सफल हो गये। पुलिस के द्वारा ट्रक और शराब को जब्त कर लिया गया है। तथा इस शराब की कीमत 20 लाख से अधिक रूपये आंकी गई है। बताया जा रहा है कि शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही है। अभी पुलिस ने इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही की है।
हम आपको बता दे, कि राजगढ़ की सीमा हरियाणा-पंजाब से सटी होने के कारण ये इलाका अवैध कार्यो हेतु काम में लिया जाता है। चूरू में धुंध एवम कोहरा अधिक होने के कारण यहा देखने में भी परेशानियो का सामना करना पड़ता है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]