फिर भी

जसवंतपुरा गांव की नाबालिग छात्रा अपहरण का अभी नहीं लगा पता

राजगढ़ (सादुलपुर) तहसील के जसवंतपुरा गाँव की 14 वर्षीया नाबालिग छात्रा अपहरण मामले को सम्बन्ध में राजस्थान सरकार के केश कला बोर्ड के अध्यक्ष मोहन मोरवाल ने मार्च की शाम के बाद जसवंतपुरा पहुंचे, राजगढ़ के पूर्व पार्षद महेन्द्र दिनोदिया सहित हनुमान कोरियर वाले, हरिकिशन भाटी, राजस्थान प्रदेश जागृति मंच के महा सचिव महेन्द्र निर्वाण, सचिव ओमप्रकाश अजाड़ीवाल, ओम प्रकाश लोहसणा, नाई युवा जागृति मंच के कपिल भाटी, राजकुमार चांगल आदि भी उनके साथ थे।

रात्रि को राजगढ़ की मोहता वाटिका में पत्रकारों से वार्ता के दौरान मोरवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को ऐसे मामलो में आगे आकर कार्यवाही करनी चाहिए। जसवंतपुरा में पीडि़त परिवार से मिलने के बाद राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त मोरवाल ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने चूरू व झुंझुनूं के एस.पी. सहित हमीरबास एवं पिलानी के थानाधिकारियों से भी बात की है तथा पुलिस प्रशासन ने दो दिनों में संतोषजनक कार्रवाई का विश्वास दिलाया है।

मोरवाल ने कहा कि गरीब पीडि़त पिता को मदद की आवश्यकता है तथा इसीलिए पीडि़त के घर जाकर मामले की जानकारी ली है। उन्होंने इस मामले में उदासीन जप्रतिनिधियों पर कटाक्ष करते हुए मान-सम्मान वाले समारोह में हम जाते रहते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में पीछे क्यों रह जाते हैं ? मोरवाल ने बताया कि वह आरोपित के परिजनों से भी मिले हैं तथा वह चाहते हैं कि आरोपी अयूब खान पकड़ा जाए या स्वयं पेश हो जाए।

आरोपित के परिवारजनों का कहना है कि जो गुनाह अयूब ने किया है, उसकी सजा उसे मिलनी चाहिए। मोरवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

Exit mobile version