फिर भी

सवर्ण चेतना सभा के छात्र सभा ने नगर पालिकाध्यक्ष को श्रवण देवी मंदिर में सफाई की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

हरदोई- प्रारम्भ हो रही नवरात्रि को पर्व को लेकर तैयारी जोरो पर है इसी क्रम में आज सवर्ण चेतना सभा के छात्र सभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिकाध्यक्ष सुख सागर मिश्र को एक ज्ञापन सौपा जिसमे शहर के श्रवण देवी मंदिर परिसर की सफाई को कराने को लेकर अपनी माँगे रखी जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष ने पदाधिकारियो को आश्वसत करते हुए कहा की मंदिर ही क्या वो पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कटिबध है।

उन्होने कहा कि मोदी जी स्वच्छ भारत मिशन को कमियाब करने के लिये सभी को साथ मिलकर प्रयास करना होगा। सभा की प्रदाधिकारियो ने कहा की देवी माँ के परिसर में लम्बे समय से सफाई नही हुई है और अब जब नवरात्रि कल से शुरू हो रही है ऐसे में शहर का मशहूर मंदिर होने के कारण इस मंदिर में काफी भीड़ लगती है भक्तो की और गंदगी होने से भक्तो को काफी समस्याओ का समय करना का पड़ेगा जिसके क्रम में आज हम लोगो ने पालिकाध्यक्ष से मिलकर समस्या से अवगत कराया।

सभा के पदाधिकारियो ने बताया की शहर के सांडी रोड स्थित है ये ऐतिहासिक और सुप्रसिध्द है माँ श्रवण देवी जी का और हर वर्ष की भांति इस बार भी देवी माँ के मंदिर में काफी भीड़ होने की उम्मीद है। पालिकाध्यक्ष ने पूरा भरोसा दिया की कल सुबह की मंदिर परिसर की सफाई हो जायेगी फिलहाल क्या होगी सफाई ये तो समय ही बतायेगा इस मौके पर विजय पांडेय, राहुल पांडेय, ऋतुराज त्रिपाठी, दीपक सवर्ण चेतना सभा के छात्र सभा ने नगर पालिकाध्यक्ष को श्रवण देवी मंदिर में सफाई की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन त्रिवेदी, अंकित व शिवम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

[स्रोत- लवकुश सिंह]

Exit mobile version