विधानसभा में किसकी जीत होगी वो लगभग तय हो चुका है, सुबह 8 बजे से चल रही वोटों की गिनती में यूपी, उत्तरखंड में बीजेपी को भारी बहुमत मिला, वहीं कांग्रेस ने पंजाब, गोवा में बहुमत हासिल किया, विधानसभा चुनाव में सबकी नजर यूपी पर थी.
बीजेपी यूपी में नंबर वन चल रही है, वहीं समाजवादी पार्टी दूसरे और मायावती की पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है, रुझानों के अनुसार बीजेपी ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया है.
बीजेपी यूपी में दूसरी पार्टियों से बड़े अतंर से आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी लगभग 66 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है, बीएसपी को लगभग 20 सीटों का रुझान मिला है. यूपी में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. अब सबको इंतजार है की बीजेपी कब सीएम उम्मीदवार का नाम घोषित करेगी.
उत्तराखंड में बीजेपी को लगभग 51 सीटें मिलती दिख रही है, कांग्रेस 15 में सिमटती दिख रही है. बीजेपी के आंकड़े देखकर साफ लग रहा है कि मोदी लहर यूपी में काम आ गयी, दूसरी तरफ कांग्रेस पंजाब, गोवा में बहुमत हासिल करती दिख रही है पंजाब में कांग्रेस को 73 सीटों के साथ बहुमत मिलता दिख रहा है, अकाली को लगभग 16 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 सीटों का रुझान मिलता दिख रहा है